इंदौर।जिस राजमाता ने भारतीय जनता पार्टी को खड़ा करने में अपनी अहम भूमिका निभाई, आज उन्हीं की तस्वीर बीजेपी कार्यालय में शौचालय के पास पड़ी देखी गई. मामला इंदौर के बीजेपी के संभागीय कार्यालय का है. जहां कबाड़ में शौचालय के पास राजमाता सिंधिया की तस्वीर रखी देखी गई. बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यालय में ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर के कक्ष का रिनोवेशन का काम चल रहा है. जिस वजह से कार्यालय में रखा काफी कबाड़ फेंका जा रहा है, वहीं पर कबाड़ के साथ राजमाता सिंधिया की तस्वीर रखी देखी गई.
BJP प्रवक्ता ने फोन कर हटवाई तस्वीर
मामला सामने आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कार्यालय मंत्री को तत्काल फोन लगाकर राजमाता की फोटो हटाने को कहा है. उमेश शर्मा ने इसके लिए मजदूरों को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि पार्टी में हर कोई राजमाता की दिल से इज्जत करता है, रिनोवेशन के चलते किसी मजदूर ने फोटो कबाड़ में रख दी होगी.