इंदौर।रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से नशे की हालत में यात्रियों को टिकट देने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4 का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद रेलवे प्रबंधन ने कर्मचारी पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.
नशे में धुत कर्मचारी का वीडियो वायरलःइंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 04 पर बने टिकट काउंटर पर बैठे कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में टिकट काउंटर पर बैठा कर्मचारी रोहित निनावने नशे में धुत्त था और उसी हालत में वो यात्रियों को टिकट दे रहा था. कर्मचारी इतना ज्यादा नशे में था कि वो ठीक से बात तक नहीं कर पा रहा था. इसी दौरान एक यात्री ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद रेलवे प्रबंधन ने कर्मचारी को निलंबित कर दिया है.