इंदौर।पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में इंदौर रेलवे स्टेशन प्रमुख स्टेशनों में शामिल है. इंदौर से देशभर के लिए विभिन्न शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाता है. इंदौर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को रेलवे मंडल बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी पहुंचे. उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ रेलवे के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. बता दें कि रेलवे मंडल बोर्ड चेयरमैन बनने के बाद यह उनका पहला दौरा था. इंदौर में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान रतलाम मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार, पश्चिम रेल महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र सहित रेलवे के आला अधिकारी मौजूद थे.
रेलवे परियोजनाओं की समीक्षाः रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी इंदौर और रतलाम क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य सहित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान रतलाम मंडल के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. इंदौर में आयोजित बैठक के दौरान बोर्ड चेयरमैन ने इंदौर सांसद शंकर लालवानी से भी चर्चा की. चर्चा के दौरान सांसद शंकर लालवानी ने महू-सनावद रेल लाइन व इंदौर-दाहोद रेल लाइन सहित अन्य परियोजनाओं को लेकर चर्चा की. वहीं, समर स्पेशल ट्रेन की इंदौर से संख्या बढ़ाने के लिए भी मांग की. साथ ही इंदौर रेलवे स्टेशन रीडेवेलपमेंट को लेकर समीक्षा की.
काम में तेजी लाने के दिए निर्देशःबोर्ड चेयरमैन की ओर से समीक्षा बैठक के दौरान कार्य में तेजी लाने की भी दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जा सके.