मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी दौर में पुलिस की सख्ती, इंदौर में 40 लाख नगद, नर्मदापुरम में इतनी कीमत का सोना और मुरैना में करोड़ों के आभूषण बरामद - Narmadapuram News

MP Under Election Code of Conduct: प्रदेश में चुनावी दौर के बीच जगह-जगह चेकिंग पॉइंट लगाकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में इंदौर, नर्मदापुरम और मुरैना में पुलिस को बड़ी खेप हाथ लगी है. इंदौर में जहां 40 लाख की नगदी जप्त की गई है, तो वहीं नर्मदापुरम में 40 लाख का सोना जप्त किया गया है. इधर, मुरैना में करोड़ों कीमत के अभूषण और साड़ियां जप्त की गई है.

MP Election 2023
चुनाव को लेकर मप्र पुलिस की सख्ती

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 4:17 PM IST

सुनील मेहता, ग्रामीण एसपी

इंदौर। पुलिस कमिश्नरी सिस्टम में जहां कई इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, तो वहीं गांव के इलाकों में पुलिस के विशेष चेकिंग अभियान चला रही है. इसी सिलसिले में पुलिस ने अभी तक तकरीबन 40 लाख रुपए से अधिक बरामद कर लिए हैं. वहीं, शराब और अवैध काम करने वाले लोगों की भी धर पकड़ पुलिस कर रही है. पुलिस के अनुसार, आगे भी इसी तरह की चेकिंग की जाएगी.

इंदौर शहर के बाहरी थाना इलाकों में भी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था व्यापक लगाई गई है. जहां एक तरफ आज ग्रामीण क्षेत्र में भी विधानसभा प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने जाएंगे. इसी को देखते हुए पुलिस सुरक्षा बेहतर लगाई गई है. ग्रामीण पुलिस लगातार चेकिंग पॉइंट के जरिए आने- जाने वाले वाहनों को चेक कर रही है. पुलिस ने जिन 40 लाख रुपए की रिकवरी की है, उनका हिसाब लोगों के पास नहीं मिला है.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने बताया- ग्रामीण थाना क्षेत्र में भी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बेहतर की गई है. जहां चुनाव के मध्य नजर आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत हर बाहरी मार्गों पर पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाकर अब तक 40 लाख रुपए जप्त किए हैं. वहीं बड़ी मात्रा में शराब जप्त की है. पुलिस अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है. आने वाले दिनों में इसी कार्रवाई को आगे की जाएगी.

नर्मदापुरम में भी चलाया गया चेकिंग अभियान:प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया. एक युवक को रेलवे के पुराने फुट ओवर ब्रिज से संदिग्ध देखने पर उसकी चेकिंग की, तो उसके पास से 40 लाख रुपए का सोना जप्त किया है. युवक के पास कोई भी बिल नहीं मिलने पर आयकर विभाग कोर्स की सूचना दी है.

जीआरपी के थाना प्रभारी आर एस चौहान ने बताया कि युवक अंबे ज्वेलर्स भोपाल का बताया जा रहा है. युवक का नाम प्रकाश पिता रमेश गुप्ता (45) न्यू जेल रोड भोपाल का रहने वाला है. युवक को गिरफ्तार कर करीब 614 ग्राम सोना जप्त किया है. इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है. भोपाल से सोने के जेवर की सप्लाई करने इटारसी आया हुआ था. इटारसी रेलवे स्टेशन के पुराने फुट ओवर ब्रिज पर युवक संदिग्ध हालत में था.

जब जीआरपी और आरपीएफ ने पूछताछ की तो उसके बैग से बड़ी संख्या में जेवरात जप्त किए गए. फिलहाल, युवक के पास कोई भी बिल और दस्तावेज नहीं मिलने पर यह माल को जप्त किया गया है. संबंधित विभाग को सूचना देकर पुलिस की देखरेख में सुपुर्द किया जा रहा है. इस कार्रवाई में जीआरपी और आरपीएफ का विशेष सहयोग रहा.

ये भी पढ़ें...

मुरैना में आभूषण और साड़ियां जप्त की:इधर, मुरैना जिले में बीती देर रात पुलिस और एफएसटी की टीम ने नेशनक हाईवे -44 पर रात्रि चैकिंग के दौरान वीडियो कोच बस से चांदी के आभूषण और साड़ियों के पार्सल जप्त किये हैं. पार्सल में करीब 7 क्विंटल से अधिक चांदी के आभूषण और 400 साड़ियां बताई गई है. ये पार्सल आगरा से बस में रखे गए थे. इनमें से कुछ पार्सल ग्वालियर और कुछ इंदौर के लिए जा रहे थे. बरामद किए गए माल की कीमत करोड़ो रुपए में बताई गई है. पुलिस ने माल बरामद कर जिला कोषालय में रखवा दिया है.

जानकारी के अनुसार, बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आगरा से चलकर इंदौर की ओर जाने वाली वीडियो कोच बस में चांदी के आभूषण और साड़ियों के पार्सल रखे हुए है. यह माल विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए जा रहा है. इसी सूचना पर पुलिस और एफएसटी की टीम ने नेशनल हाईवे-44 पर राजघाट चंबल पुल के पास अल्लाबेली चौकी पर चैकिंग पॉइंट लगा दिया. जब देर रात आगरा की ओर से एक वीडियो कोच बस आती हुई दिखाई दी.

पुलिस ने बस को रोककर उसकी तलाशी ली तो, इसमे 11 पैकेट चांदी के आभूषणों के और 3 पैकेट साड़ियों के रखे हुए मिले. इसके बाद दूसरी वीडियो कोच बस आई तो उसकी भी तलाशी ली गई. इसमे 4 पैकेट चांदी के आभूषण और एक पैकेट साड़ियों का रखा हुआ मिला. पुलिस ने चांदी के आभूषणों के पैकेट तथा साड़ियों के बंडल जप्त कर जिला कोषालय के लिए भेज दिए.

पुलिस ने बस चालको से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि पार्सल आगरा से रखे गए हैं. इनमें से कुछ पार्सल ग्वालियर और कुछ इंदौर उतारे जाने थे. इस मामले में ASP डॉ,अरविंद ठाकुर ने बताया की बीती रात चैकिंग के दौरान चांदी के आभूषण तथा साड़ियों के पार्सल दो वीडियो कोच बस से बरामद किए गए है. चांदी से आभूषणों का बजन 7 क्विंटल से अधिक है, और 400 साड़ियां है. बरामद हुए माल का मूल्य करोड़ो रुपये है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details