मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में नकली बाम की खेप को खपाने वाला पुलिस की गिरफ्त में, 4 कार्टून सामान बरामद - युवक का शव मिला

इंदौर क्राइम ब्रांच ने अवैध व्यापार करने वालों की धरपकड़ की है. इंदौर में बड़ी मात्रा में नकली बाम खपाई जा रही थी. क्राइम ब्रांच ने नकली बाम बरामद कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है.

Indore news Police arrested person used fake balm
इंदौर में नकली बाम की खेप को खपाने वाला पुलिस की गिरफ्त में

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 4:40 PM IST

इंदौर।शहर में अपराध पर नियंत्रण हेतु अधिकारियों के दिशा निर्देश में इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा नकली वस्तुएं बनाकर बेचने वाले आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है. इसी कड़ी मे इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति डुप्लीकेट बाम बेच रहा है. क्राइम ब्रांच व थाना संयोगितागंज थाना पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी को घेराबंदी कर दबोचा. आरोपी का नाम अशोक वर्मा है. आरोपी पर थाना संयोगितागंज में अपराध धारा 420 भादवि. व 63,65 कॉपीराइट अधिनियम संशोधित 1957 के तहत कार्रवाई कर 4 कार्टून नकली बाम बरामदगी की गई. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

युवक का शव मिला :इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि क्षेत्र के स्कीम नंबर 140 के खाली प्लॉट में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने शव को बरामद किया. शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले. वहीं शरीर पर किसी तरह के धारदार हथियार की चोट के निशान भी नहीं दिखाई दे रहे हैं. पैर में हल्की चोट का निशान जरूर दिखाई दे रहा है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

युवक को पीटा :अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के वैशाली नगर में एक युवक युवती से मुलाकात करने पहुंचा. इसी दौरान युवती के परिजन भी वहां पहुंच गए. परिजनों ने युवक को पकड़ लिया. इसके बाद उसकी अर्धनग्न कर जमकर पिटाई की गई. पूरे घटनाक्रम के बाद भीड़ द्वारा युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने पूरे मामले में युवक के खिलाफ 151 की धारा के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि युवक छात्र है. इस मामले में थाना प्रभारी संजू कांबले का कहना है कि शिकायत पर कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details