इंदौर।जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार राह चलते लोगों से मोबाइल लूट की वारदात सामने आ रही थी. इसी कड़ी में कनाडिया पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 20 से अधिक लूटे हुए मोबाइल बरामद किए हैं. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार कनाडिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक फरियादी से बुलेट पर सवार युवकों ने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था. फरियादी ने बुलेट का नंबर देख लिया था और उसी के आधार पर उसने पूरे मामले की शिकायत कनाडिया पुलिस को की थी.
बाइक नंबर के आधार पर जांच शुरूःकनाडिया पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर जांच शुरू की, तो जानकारी लगी कि भूरी टेकरी में रहने वाले रोहित ने इस तरह से वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर उसके ही एक अन्य मित्र करण को हिरासत में लिया है. पुलिस ने जब दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम देना कबूला है. साथ ही पकड़ा गया आरोपी की निशानदेही पर 2 अन्य युवकों को भी चिन्हित किया गया. जिसमें से एक युवक को पकड़ लिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है. पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से 20 लुटे हुए मोबाइल जब्त किए हैं.