मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में पालतू डॉगी ने बच्चे पर किया हमला, कई जगह काटा, श्वान मालिक के खिलाफ केस दर्ज - पालतू डॉगी ने कई जगह काटा

इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में पालतू श्वान को लापरवाही से घुमाने के साथ छोड़ने के कारण एक बच्चे की जान पर बन आई. फरियादी ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है. बच्चे को शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिसका इलाज निजी हॉस्पिटल में जारी है.

Pet dog attacked child bit
पालतू डॉगी ने बच्चे पर किया हमला, कई जगह काटा,

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 4:43 PM IST

इंदौर।लसूडिया थाना क्षेत्र के केलोद काकड़ में रहने वाली प्रीति चौहान द्वारा शिकायत करवाई गई. शिकायत में कहा गया है कि वह अपने घर के बाहर थी कि तभी क्षेत्र में ही रहने वाले मोहन दायमा ने अपने पालतू स्वान को लापरवाही के साथ छोड़ दिया. जिसके बाद फरियादी के बेटे पर अचानक स्वान द्वारा हमला कर दिया गया. जिसके कारण उसके शरीर पर गंभीर चोटें आ गईं. पूरे मामले में फरियादी महिला ने विभिन्न धाराओं पर लसूड़िया थाने पर शिकायत दर्ज करवाई है. इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल :इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा बड़े चाकू से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की. इंदौर क्राइम ब्रांच के अनुसार पिछले दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो मिला था. जिसमें बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति अखिलेश मिश्रा बड़े चाकू से अपने पिता का केक काटते हुए नजर आ रहा था. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस पूरे मामले में पुलिस ने अखिलेश मिश्रा के खिलाफ आर्म्स के तहत कार्रवाई की.

ALSO READ :

आरोपी से पूछताछ :पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है. वीडियो में भी देखा जा रहा है कि किस तरह से आरोपी द्वारा अपने पिता का बर्थडे चाकू से केक कटवाकर मनवाया जा रहा है और उसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इस प्रकार के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं, जिनमें बड़े चाकू या तलवार से केक काटे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details