इंदौर।जिला अभियोजन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि विशेष न्यायालय इंदौर ने आरोपी बाबूलाल गोमर निवासी जिला उज्जैन को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 4 वर्ष का सश्रम कारावास सुनाया है. प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी के निर्देशन में विशेष लोक अभियोजक डॉ.पद्मा जैन द्वारा की गई. प्रकरण में अभियोजन द्वारा 32 गवाह पक्ष व समर्थन में प्रस्तुत किये गये. पद्मा जैन द्वारा अंतिम बहस में लिखित तर्क देते हुए आरोपी को अधिकतम दंड दिए जाने का निवेदन किया.
पूरी प्रॉपर्टी की जांच हुई :मामले के अनुसार फरियादी दिनेश पिता सुंदरलाल मालवीय की प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया. विवेचना के दौरान पाया गया कि प्रकरण में लूटे गये सोने के जेवर कुल वजनी 323 ग्राम और चांदी के जेवर वजनी 2 किलो 320 ग्राम पटवारी बाबूलाल गोमर के थे. जो उक्त अपराध में आरोपीगण से जब्त किये गए. उक्त प्रकरण में आरोपीगण के कब्जे से बाबूलाल पटवारी और उसकी पत्नी तेजूबाई और पुत्र कृष्णा सिंह के नाम पर दर्ज कृषि भूमि, बैंक खातों की पास बुक और बीमा पॉलिसी आदि भी जब्त की गई.