मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: मेला देख लौट रहे युवक हुए हादसे का शिकार, एक की मौत, दो घायल - Madhya Pradesh News In Hindi

इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में मेला देखकर वापस लौट रहे युवक हादसे का शिकार गए. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए है. कनाडिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore News
मेला देख लौट रहे युवक हुए हादसे का शिकार

By

Published : Feb 21, 2023, 10:41 PM IST

इंदौर। जिले में हादसे के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर में एक युवक की हादसे में मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है. घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

Gwalior Bus Accident: ढलान पर पलटी स्कूल बस, 2 बच्चे और 1 महिला घायल, बड़ी दुर्घटना टली

शिवरात्रि का मेला देखकर लौट रहे थे युवकः बताया जा रहा है कि ठेकेदारी का काम करने वाले युवक एक ही गाड़ी पर देवगुराडिया पर शिवरात्रि के मेले को देखकर वापस लौट रहे थे. तभी कनाडिया थाना क्षेत्र स्थित ब्रिज पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया और सड़क पर गिरने के बाद पीछे से आ रही कार उनके ऊपर से निकल गई. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

MP: रतलाम में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार 3 युवकों की मौत

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरूः घटना की जानकारी जैसे ही कनाडिया पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों व मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल कर अज्ञात गाड़ी की तलाश कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस वाहन से युवक की मौत हुई है वह पीछे से काफी तेजी से आ रही थी. अचानक युवक के सड़क पर सामने गिरने के कारण वह कार चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और कार युवक के ऊपर से निकल गई. इसके बाद घबराहट में वह कार लेकर फरार हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details