मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर से चलने वाली ट्रेनों में फेस्टिवल का नहीं दिख रहा प्रभाव, वर्तमान में ट्रेन से सफर करने यात्रियों की संख्या घटी - इंदौर रेलवे स्टेशन से सफर करने वालों की संख्या घटी

इंदौर रेलवे स्टेशन से चलने वाली ज्यादातर ट्रेन यात्रियों से भरी होती थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद से यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है.

train
ट्रेन

By

Published : Aug 1, 2021, 8:43 PM IST

इंदौर।इंदौर रेलवे स्टेशन पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रमुख स्टेशनों में शामिल है. इंदौर रेलवे स्टेशन से प्रदेश के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों में यात्रियों को पहुंचाने के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाता है. वर्तमान में इंदौर से 32 ट्रेनों का संचालन हो रहा है. 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लंबी दूरी की और स्पेशल ट्रेनों के रूप में संचालित की जा रही हैं. रेलवे स्टेशन से लॉकडाउन के पहले 36 ट्रेनों का संचालन किया जाता था, लेकिन लॉकडाउन के बाद से अब तक 32 ट्रेनों का संचालन ही शुरू किया गया है.

त्योहारों पर चलाई जाती हैं विशेष ट्रेन

इंदौर रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में यात्री प्रदेश और राज्य के बाहरी हिस्सों में जाने के लिए ट्रेनों से सफर करते हैं. त्योहारों के समय यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे द्वारा हर साल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है. जिनमें बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं. लेकिन वर्तमान में इंदौर रेलवे स्टेशन से जिन ट्रेनों का संचालन हो रहा है उन्हें विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जा रहा है.

नहीं हो रही एडवांस बुकिंग, यात्रियों की संख्या घटी

इंदौर रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों में आम दिनों में भीड़ देखने को मिलती है. त्योहारों के समय यात्रियों की संख्या और अधिक हो जाती है. जिसके चलते ट्रेनों में एडवांस बुकिंग भी बढ़ जाती है, टिकटों की वेटिंग लिस्ट भी लंबी हो जाती है, लेकिन वर्तमान में रेलवे द्वारा संचालित की जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में कमी नजर आ रही है. एडवांस बुकिंग भी नहीं कराई जा रही है. फिलहाल निर्धारित संख्या के लगभग यात्री ही ट्रेन में सफर कर रहे हैं.

मौत की दीवार: समानता कंपनी की दीवार ढही, मजदूर का परिवार दबा, दो बच्चों की मौत, तीन घायल

जरुरत के हिसाब से चल सकती है फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार, वर्तमान में इंदौर रेलवे स्टेशन से 32 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें से 2 दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में हो रहा है. आने वाले दिनों में त्योहार के सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर रेलवे द्वारा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है. इंदौर रेलवे स्टेशन से हर साल यात्रियों की अधिक संख्या होने पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है. हालांकि वर्तमान में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम नजर आ रही है, कई ट्रेन खाली भी चल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details