मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: कुत्ते के मुंह में नवजात का शव देख सन्न रह गए लोग, मामले की जांच में जुटी पुलिस - एमजी रोड थाना क्षेत्र

इंदौर में एमजी रोड थाना क्षेत्र के गांधी हॉल परिसर में एक कुत्ते को बच्चे का शव नोंचता देख लोग चौंक गए. स्थानीय रहवासियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

indore news
कुत्ते के मुंह में नवजात का शव देख सन्न रह गए इंदौरवासी

By

Published : Mar 1, 2023, 8:20 PM IST

जांच अधिकारी एसडी मिंज

इंदौर। जिले के एमजी रोड थाना क्षेत्र के गांधी हॉल परिसर में नवजात बच्चे के शव को कुत्ता नोंचते हुए नजर आया. इस नजारे को देखकर लोग चौंक गए. उन्होंने तुरंत एमजी रोड पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त किया और पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा. प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी सामने आई है कि नवजात तकरीबन 5 दिन का था. उसे 24 फरवरी को आगर मालवा से डॉक्टरों ने इंदौर के एमटीएच हॉस्पिटल रेफर किया था. उपचार के दौरान 28 फरवरी को उसकी मौत हो गई थी.

परिजन को सौंपा गया शव:आशंका जताई जा रही है कि कुत्ते ने हॉस्पिटल से ही बच्चे के शव को उठाया. वह उसे लेकर गांधी हॉल पहुंचा. पुलिस ने जांच- पड़ताल कर बच्चे के परिजन को तलाशा और पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया. परिवारवालों ने शव को दफना दिया. अब पुलिस यह पता करने में लगी है कि किसकी लापरवाही की वजह से कुत्ता शव को उठा लाया. पुलिस का कहना है कि जांच में जो दोषी साबित होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें

इस मामले में पुलिस कर रही जांच: थाना एमजी रोड के जांच अधिकारी एसडी मिंज ने कहा कि लोगों से सूचना मिली थी कि गांधी हॉल परिसर में नवजात बच्चे के शव को कुत्ते नोंच रहे हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुत्तों से शव को छु़ड़वाया और पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेज दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर आरोपी की तलाश में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details