इंदौर। जिले के एमजी रोड थाना क्षेत्र के गांधी हॉल परिसर में नवजात बच्चे के शव को कुत्ता नोंचते हुए नजर आया. इस नजारे को देखकर लोग चौंक गए. उन्होंने तुरंत एमजी रोड पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त किया और पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा. प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी सामने आई है कि नवजात तकरीबन 5 दिन का था. उसे 24 फरवरी को आगर मालवा से डॉक्टरों ने इंदौर के एमटीएच हॉस्पिटल रेफर किया था. उपचार के दौरान 28 फरवरी को उसकी मौत हो गई थी.
परिजन को सौंपा गया शव:आशंका जताई जा रही है कि कुत्ते ने हॉस्पिटल से ही बच्चे के शव को उठाया. वह उसे लेकर गांधी हॉल पहुंचा. पुलिस ने जांच- पड़ताल कर बच्चे के परिजन को तलाशा और पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया. परिवारवालों ने शव को दफना दिया. अब पुलिस यह पता करने में लगी है कि किसकी लापरवाही की वजह से कुत्ता शव को उठा लाया. पुलिस का कहना है कि जांच में जो दोषी साबित होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.