इंदौर।इंदौर समेत मालवा-निमाड़ में तैयार होने वाली दवाइयां, कृषि उत्पाद और खाद्य सामग्री अब दुनिया भर में भेजी जा सकेगी. इसके लिए इंदौर एयरपोर्ट पर नया डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल बनाया जा रहा है. मध्यप्रदेश में किसी एयरपोर्ट पर ये पहला डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल होगा, जो 17,100 वर्ग मीटर में कोल्ड स्टोरेज और डीजीआर रूम से अपग्रेड रहेगा. करीब 62 हजार मीट्रिक टन की क्षमता वाले कार्गो टर्मिनल के तैयार होने से इंदौर तरह-तरह के उत्पादों के एक्सपोर्ट के लिहाज से भी अन्य महानगरों की दौड़ में शामिल हो सकेगा. गौरतलब है कि इंदौर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से देश के विभिन्न महानगरों के लिए सर्वाधिक फ्लाइट हैं. इसके अलावा इंदौर से दुबई समेत अन्य देशों के लिए भी इंटरनेशनल फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध है. ऐसी स्थिति में यहां लंबे समय से एयर कार्गो टर्मिनल की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है.
तेजी से चल रहा कामः इंदौर के सांसद और एयरपोर्ट परामर्श दात्री समिति के अध्यक्ष शंकर लालवानी के मुताबिक, नए डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल का काम तेजी से चल रहा है. यहां 17,000 मीटर क्षेत्र में स्ट्रांग रूम, कोल्ड स्टोरेज, डीजीआर रूम समेत कई सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने बताया कि पेरिशेबल कार्गो का काम भी इंदौर एयरपोर्ट पर चल रहा है, जो 300 वर्ग मीटर क्षेत्र में तैयार किया जा रहा है. इसके तैयार होने के बाद इंटरनेशनल लेवल पर कार्गो सुविधा मिलने से मालवा निमाड़ के फल-फूल, सब्जी एवं अन्य जल्दी खराब हो जाने वाली चीजों को एक्सपोर्ट करना आसान हो जाएगा .