इंदौर।क्या आप कल्पना करेंगे कि कोई तैराक अपनी रिले टीम के साथ लगातार महज 10 डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान में 32 से 36 घंटे तक तैरकर 72 किलोमीटर की तैराकी कर सकता है. जी हां ग्वालियर के इंटरनेशनल पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह लोहिया इन दिनों वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर इंग्लिश चैनल पार कर रहे हैं. लंदन में उन्हें Gallievant boat swimming के साथ तैराकी के लिए अनुमति मिलते ही 18 जुलाई को लंदन के समय अनुसार सुबह 1.00 बजे उन्होंने इंग्लिश चैनल 2way की लगातार 72 किलोमीटर की तैराकी शुरू कर दी है.
इंग्लिश चैनल two way पार कर बनेगा रिकॉर्डःसत्येंद्र सिंह लोहिया अपनी 6 सदस्य वाली टीम के साथ 72 किलोमीटर की दूरी को तय करने के लिए एक बार में 32 से 36 घंटे तक की तैराकी कर रहे हैं. यह पहला मौका है जब किसी भारतीय पैरा स्विमर द्वारा 10 से 12 डिग्री ठंडे पानी वाले इंग्लिश चैनल को 2way क्रॉस यानी लंदन से फ्रांस और फ्रांस से लंदन लगातार तैराकी करते हुए पार करने के लिए पैरा स्विमिंग कर रहा हो. तैराकी शुरू करने के पूर्व सत्येंद्र सिंह लोहिया ने बताया लंदन स्थित इंग्लिश चैनल दो देशों डोवर लंदन और ओडिंगम फ्रांस के बीच स्थित है, यह पहला मौका है जब किसी भारतीय रिले तैराकी टीम द्वारा इंग्लिश चैनल में 2 way साहसिक तैराकी की जा रही है. अगर सत्येंद्र सिंह लोहिया इंग्लिश चैनल को पार कर लेते हैं तो एशिया में यह हमारा रिकॉर्ड होगा, जिसमें किसी पैरा स्विमर ने इंग्लिश चैनल two way 72km पार किया है.
रात में भी जारी रहेगी पैरा स्विमिंगःपैरा स्विमिंग एंड पायलटिंग फेडरेशन यूके की ओर से आयोजित इस इंटरनेशनल मैराथन स्विमिंग में सत्येंद्र के साथ पश्चिम बंगाल के तैराक रिमो साहा, हरियाणा के मनजीत सिंह और तेलंगाना के शिवा कुमार कसनूर रिले स्विमिंग में उनका साथ दे रहे हैं, जो उनके साथ रिले स्विमिंग कर रहे हैं. वहीं, उनके चीफ कोच विजय कुमार माइंडी और प्रणामी बरुआ हजारीका समेत प्रिया दास की टीम असिस्टेंट कोच और मेडिकल स्टाफ मोटर बोट में मौजूद रहकर पैरा स्विमिंग के दौरान रिलेटिव की निगरानी कर रहे हैं. मंगलवार से स्विमिंग शुरू करने से पहले सत्येंद्र ने बताया, ''पानी बहुत ठंडा है, लेकिन अपने देश और बुलंद इरादों के चलते वह इंग्लिश चैनल पार करेंगे.'' गौरतलब है विगत 6 जुलाई को सत्येंद्र भारत से रवाना होकर लंदन पहुंचे थे.