इंदौर. मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित फूड जोन छप्पन दुकान ने मतदान की अपील करते हुए, अनोखी पहल की है. बता दें, मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होना है. इसी सिलसिले में जो भी मतदान करेगा, उसे छप्पन की दुकान पर फ्री में स्नेक्स दिए जाएंगे. इसके पीछे मंशा सिर्फ और सिर्फ वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाना है. इसके पीछे उन्होंने शर्त भी रखी है कि जो भी 9 बजे के पहले वोट डाल देगा, उसे स्नेक्स फ्री में दिए जाएंगे. पूरे प्रदेश में एक चरण में चुनाव होना है. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है. इस वजह सुबह उठकर जल्दी मतदान करने वालों को जलेबी और पोहा दिया जाएगा.
56 दुकान ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष ने क्या बताया?: न्यूज एजेंसी से बात करते हुए, 56 दुकान ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया- इंदौर पूरे देश में अपनी सफाई के लिए पहले नंबर पर है. अब हम चाहते हैं कि इंदौर पूरे देश में सबसे ज्यादा मतदान करने वाला शहर भी बने. इस लिए हम तय कर चुके हैं , कि जो भी मतदाता सुबह जल्दी वोटिंग कर देगा, उसके लिए पोहा और जलेबी फ्री रहेगी. उन्होंने बताया कि ये ऑफर 17 नवंबर के सुबह 9 बजे तक रहेगा. वोटर्स को सिर्फ अपनी उंगली पर लगी मतदान की स्याही दिखाना होगा.