Indore Crime: मां का प्रेमी देता था 15 साल की नाबालिग बच्ची को धर्म परिवर्तन और निकाह की धमकी, ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
इंदौर में 15 साल की बच्ची का धर्म परिवर्तन करने और निकाह कराने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस में जाकर इस मामले में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश जारी है. जानिए क्या है पूरा मामला?
इंदौर।शहर में एक 15 साल की नाबालिग बच्ची को धर्म परिवर्तन की धमकी देने का मामला सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पास्को, छेड़छाड और धर्म परिवर्तन का केस दर्ज किया है. घटना इंदौर के बाणगंगा थाना इलाके की है. यहां एक महिला अपने चार बच्चों के साथ पति को छोड़कर आरिफ हुसैन नाम के शख्स के साथ रह रही थी. महिला के साथ उसकी 15 साल की बच्ची भी थी.
क्या है पूरा मामला:आरिफ हुसैन 15 साल की लड़की पर निगाह रखने लगा था. जब पीड़िता की मां घर के बाहर जाती तो आरिफ उसके साथ भी गलत हरकत करता था, इसके साथ ही बुर्खा पहनने और धर्म परिवर्तन कर निकाह करने की धमकी देता था. इसके अलावा पीड़िता के भाई-बहनों को भी मार डालने की बात कहा करता था.
पीड़िता ने पुलिस को बताया, "पिता से विवाद के चलते मां उनके दोस्त आरिफ हुसैन के घर पर आकर रहने लगी थी और उसके बाद से ही आरिफ हुसैन उसके साथ भी गलत हरकत करता था। वो धमकी देता था कि यदि धर्म परिवर्तन कर निकाह नहीं करेगी तो उसे और उसकी मां को मुंबई में बेच देगा.
कैसे हुआ खुलासा?: पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता की मां और प्रेमी आरिफ हुसैन कहीं गए हुए थे. उसी समय पीड़िता ने मौके का फायदा उठाकर अपनी चचेरी बहन को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पीड़िता के पिता और नानी को भी इस बारे में पता चला. इसके तुरंत बाद पीड़िता ने उनके साथ जाकर मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई.
इधर पीड़िता के हवाले से ये भी जानकारी सामने आई कि उसकी मां ने शादी से पहले ही आरिफ हुसैन के साथ लव मैरिज कर ली थी, लेकिन परिवार के दबाव के कारण ही उसने उसके पिता से शादी की. विवाद होने की वजह से वो आरिफ हुसैन के साथ दोबारा से रहने चली गई थी.
पुलिस ने क्या बताया?: इधर, पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि पीड़िता की मां और आरिफ हुसैन की मुलाकात कैसे हुई थी. इधर बाण गंगा थाना टीआई नीरज बिरथरे का कहना है, "पूरे ही मामले में पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है."