मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: MY हॉस्पिटल में इलाज के दौरान नाबालिग दलित की मौत से भड़के परिजन, परिसर में अंतिम संस्कार करने पर अड़े - परिसर में अंतिम संस्कार करने पर अड़े

इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में 16 वर्षीय नाबालिग की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. गुस्साए परिजन अंतिम संस्कार अस्पताल परिसर में करने की तैयारी करने लगे. लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से मुक्तिधाम रवाना किया.

minor death in my hospital
MY हॉस्पिटल में इलाज के दौरान नाबालिग की मौत से भड़के परिजन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 2:41 PM IST

MY हॉस्पिटल में इलाज के दौरान नाबालिग की मौत से भड़के परिजन

इंदौर।नाबालिग की तबियत खराब होने पर एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया था. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने के कारण बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. नाबालिग की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में बवाल खड़ा कर दिया. गुस्साए परिजन नाबालिग का दाह संस्कार एमवाय हॉस्पिटल परिसर में करने पर अड़ गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइश देकर मुक्तिधाम में दाह संस्कार करने की हिदायत दी. उसके बाद परिजन शव लेकर मुक्तिधाम पहुंचे.

परिजनों के समर्थक भी पहुंचे :परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाले 16 वर्षीय नाबालिग प्रेम को कान में फंगस के इलाज के लिए परिजनों ने एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान हॉस्पिटल में एक महिला डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाया गया, लेकिन इसी दौरान उसकी हालत बिगड़ गई. इसके बाद इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए पूरे मामले में जांच की मांग की. वहीं जब इस मामले की जानकारी बलाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज परमार को अन्य को लगी तो वह समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस ने गुस्साए लोगों को किया शांत :गुस्साए परिजनों ने एमवाय अस्पताल परिसर में ही नाबालिग का दाह संस्कार करने की तैयारी की. इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच का भरोसा देकर गुस्साए लोगों को शांत किया. इसके बाद परिजन और बलाई समाज के लोग डेडबॉडी का दाह संस्कार करने के लिए मुक्तिधाम लेकर पहुंचे. परिजनों ने चक्का जाम की तैयारी की थी. इस मामले में थाना प्रभारी विजय मिश्रा कहना है कि नाबालिग की मौत के बाद परिजन गुस्से में थे. उन्हें समझाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details