इंदौर।नाबालिग की तबियत खराब होने पर एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया था. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने के कारण बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. नाबालिग की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में बवाल खड़ा कर दिया. गुस्साए परिजन नाबालिग का दाह संस्कार एमवाय हॉस्पिटल परिसर में करने पर अड़ गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइश देकर मुक्तिधाम में दाह संस्कार करने की हिदायत दी. उसके बाद परिजन शव लेकर मुक्तिधाम पहुंचे.
परिजनों के समर्थक भी पहुंचे :परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाले 16 वर्षीय नाबालिग प्रेम को कान में फंगस के इलाज के लिए परिजनों ने एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान हॉस्पिटल में एक महिला डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाया गया, लेकिन इसी दौरान उसकी हालत बिगड़ गई. इसके बाद इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए पूरे मामले में जांच की मांग की. वहीं जब इस मामले की जानकारी बलाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज परमार को अन्य को लगी तो वह समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे.