इंदौर.शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में नाबालिक युवक को कार से लटकाकर कई मील मीटर घुमाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले में पुलिस ने संबंधित गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.
क्या है पूरा मामला: पूरा मामला इंदौर के लसुड़िया थाना इलाके के स्कीम नंबर 78 का है. नाबालिग ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया- "मैं स्कीम नंबर 78 के एक रेस्टोरेंट में काम करता हूं. ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था, तभी मेरे मित्र कुलदीप का फोन आया कि स्कॉर्पियो में बैठे तीन लड़कों ने कट मार दिया है. मैं दोस्त अभय ठाकुर के साथ उसकी कार में कुलदीप के पास पहुंचा. कुलदीप को लेकर हम सिका स्कूल के पास पहुंचे तो चौराहे पर तीनों युवक स्कॉर्पियो में बैठे मिल गए.
हमने बात शुरू की तो उन्होंने अपना नाम सारस्वत शुक्ला, अमन द्विवेदी और आर्यन पाल बताया. गाड़ी का कांच खुला था इसलिए मैंने दाहिना हाथ टिक कर खड़ा हो गया, लेकिन इसी दौरान गाड़ी में बैठे हुए लड़कों के द्वारा अपशब्द किए जाने लगे. इसके बाद कांच चढ़कर कार चला दी गई. जिससे मेरा हाथ फंस गया और वह गाड़ी तेजी से चालाने लगे. हाथ फंसने से मैं स्कॉर्पियो में लटक गया बचने के लिए दूसरे हाथ का सहारा लेकर पैर पायदान पर रख लिया. बचने के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन वहां लगातार गाड़ी दौड़ते रहे."