इंदौर। मध्य प्रदेश में चुनाव के पूर्व मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन पूरा करने के लिए तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई है. माना जा रहा है कि 14 सितंबर को निर्धारित डेडलाइन पर इंदौर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा. इसे लेकर आज मेट्रो रेल कंपनी के एचडी मनीष सिंह ने इंदौर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन भी कराया.
6 KM के दायरे में ट्रेन चलाने की तैयारी: शुरुआती दौर में इंदौर के गांधीनगर स्थित सुपर कॉरिडोर से 6 किलोमीटर के दायरे में ट्रेन चलाने की तैयारी है. हालांकि, 6 किलोमीटर के दायरे में मेट्रो ट्रेन तीन स्टेशनों से होकर गुजरेगी.
80% काम हुआ पूरा: मेट्रो रेल कंपनी के मुताबिक ट्रायल रन के लिए करीब 80 फ़ीसदी कम पूरा हो गया है. इसके अलावा पटरी बिछाने से लेकर बोगी को एडजस्ट करने का काम भी अंतिम चरण में है. मेट्रो रेल कंपनी गैस प्रोजेक्ट में फिलहाल इंदौर में ही तीन शिफ्ट में करीब 2000 कर्मचारियों को काम में तैनात किया गया है. जो 14 सितंबर को मेट्रो के ट्रायल रन को लेकर तीन शिफ्ट में काम में जुटे हुए हैं.
ट्रेन का हुआ सेफ्टी ट्रायल: आज मेट्रो रेल कंपनी के एचडी मनीष सिंह ने फिर मेट्रो के कोच का सेफ्टी ट्रायल कराया. जब मेट्रो के कोच बाहर निकले तो उस समय बारिश हो रही थी. इस दौरान बारिश में ही अधिकारियों की तरफ से मेट्रो ट्रेन के कोच का सेफ्टी ट्रायल किया गया.बरसते पानी में मनीष सिंह ने समूचे परिसर का दौरा किया और निकटवर्ती स्टेशन में जाकर व्यवस्था देखी, साथ ही चल रहे कार्यों को देखा.