इंदौर: प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इन दिनों मिलावट का गढ़ बन रही है. यहां पेट्रोल पंपों से भी मिलावटी पेट्रोल बेचे जाने के मामले सामने आ रहे हैं. नाप तौल की टीम ने सूचना के आधार पर इंदौर के मधुमिलन चौराहे स्थित लक्ष्मी फ्यूल सर्विसेज पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पता यह भी चला है कि टैंकर पेट्रोलियम डिपो से पेट्रोल लेकर आने के बजाय कहीं और से मिलावटी पेट्रोल भराकर पंप के टैंक में डालने पहुंचा था, हालांकि इसके पहले ही छापामार कार्रवाई हो चुकी है.
नापतौल विभाग ने पेट्रोल पंप पर मारी रेड: दरअसल हाल ही में उक्त पेट्रोल पंप पर मिलावटी पेट्रोल बिकने की गुप्त सूचना इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी तक पहुंची थी. लिहाजा कलेक्टर ने एसडीएम और नापतोल विभाग की टीम को संबंधित पेट्रोल पंप की जांच करने बुधवार को भेजा था. पेट्रोल पंप से पेट्रोल के सैंपल लिए जाने के बाद पूरा मामला जांच के लिए भेजा गया है. नापतोल विभाग की टीम ने मौके से पेट्रोल के सैंपल एकत्रित किए हैं.
पुष्टि होने पर होगी कानूनी कार्रवाई:इस मामले में एसडीएम विनोद राठौड़ का कहना है कि "मिलावटी पेट्रोल बेचने की एक गोपनीय शिकायत इंदौर कलेक्टर को मिली थी. जिसके बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल पेट्रोल पंप से सैंपल लिए जा रहे हैं. सैंपल लेने के बाद इन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा अगर पेट्रोल डीजल में मिलावट की बात सामने आती है तो पेट्रोल पंप पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी."