मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Marriage In Police Station : घर से लापता हुए प्रेमी युगल को तलाश कर लाई पुलिस, परिवार की रजामंदी से थाने में रचाई शादी - परिवार की रजामंदी से शादी

पुलिस थानों में पारिवारिक विवाद को लेकर घर टूटने के मामले ही सामने आते हैं. वहीं, इंदौर में एक पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों ने एक जोड़े की शादी करवाई. ये मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक और युवती घर से लापता हो गए. इसके बाद युवक और युवती को पुलिस ने तलाशा और उनकी शादी थाना परिसर में बने मंदिर में करवाई.

Marriage In Police Station
घर से लापता हुए प्रेमी युगल को तलाश कर लाई पुलिस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 12:28 PM IST

इंदौर।एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाला एक प्रेमी जोड़ा पिछले दो दिन से अपने घर से बिना बताए चले गए. इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले में थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. युवती का फोटो और अन्य दस्तावेज परिजनों ने पुलिस थाने में जमा किए. पूरे मामले में छानबीन शुरू की गई तो पता चला कि युवती एक युवक के साथ चली गई है. पुलिस ने युवक और युवती को दस्तयाब करने के बाद दोनों से पूछताछ की और राजी मर्जी से थाने के ही परिसर में बने मंदिर में फूलमाला पहनवा दी.

दोनों घर से गायब हुए :दरअसल, बताया जा रहा है कि युवती अपने प्रेमी युवक के साथ घर से बिना बताए चली गई थी. युवती के परिजनों द्वारा एरोड्रम थाने पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा तमाम साक्ष्य और सबूत को लेकर जांच पड़ताल की गई. इसी दौरान दो दिन के अंदर पुलिस ने युवक और युवती को ढूंढ निकाला और उन्हें थाने लेकर आए. जहां पर उनके परिजनों को भी बुलाया गया. यहां पर रजामदी के अनुसार युवक और युवती ने थाने के परिसर में बने श्री शिव मंदिर के सामने एक-दूसरे को माला डालकर विवाह हुआ.

ये खबरें भी पढ़ें...

काफी दिनों से था प्रेमप्रसंग :एक ही क्षेत्र में रहने वाले युवक व युवती के बीच कई दिनों से प्रेमप्रसंग था. इसी कारण वह अपने घर से चले गए. इस मामले में थाना प्रभारी राजेश साहू का कहना है कि पुलिस के समक्ष उपस्थित होने के बाद उनके परिजनों से चर्चा की गई. युवती व युवती बालिग हैं और परिवार के रजामंदी के अनुसार दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया. सकुशल उन्हें उनके घर पहुंचा दिया गया है. इस दौरान थाने पर गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details