इंदौर।शहर के जूनी इंदौर थाना इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां मजदूर मिट्टी के गड्ढे में समा गया. दरअसल खातीवाला टैंक में नगर निगम की तरफ से नर्मदा पाइपलाइन डालने का काम कराया जा रहा था. इस दौरान खुदाई करते वक्त अचानक से मिट्टी धंसने लगी, और मजदूर राज उसकी चपेट में आ गया. हालांकि हादसे के वक्त मजदूर ने बाहर निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन गड्ढा गहरा होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका और धीरे-धीरे पूरा मिट्टी में धंस गया. हादसे में मजदूर की मौत हो गई है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
झारखंड का रहने वाला था मृतक
झारखंड का रहने वाला राज अपने पूरे परिवार के साथ रोजगार की तलाश में इंदौर पहुंचा था. जहां वो नगर निगम द्वारा चलाई जा रही नर्मदा पाइपलाइन के गड्ढे खोदने के काम से जुड़ गया. सोमवार को खुदाई करते वक्त अचानक गड्ढे की मिट्टी धंसने लगी थी. जिसकी चपेट में आने से राज की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.