मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिट्टी के गड्ढे में 'समाया' मजदूर, खुदाई करते वक्त मिट्टी धंसने से हादसा, झारखंड का रहने वाला है मृतक - नर्मदा पाइपलाइन प्रोजेक्ट इंदौर

जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में खुदाई के दौरान एक मजदूर मिट्टी के गड्ढे में धंस गया. झारखंड के रहने वाले मृतक के परिजनों ने नगर निगम पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

man died due to mudslide
गड्ढे में 'समाया' मजदूर

By

Published : Jul 19, 2021, 3:51 PM IST

इंदौर।शहर के जूनी इंदौर थाना इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां मजदूर मिट्टी के गड्ढे में समा गया. दरअसल खातीवाला टैंक में नगर निगम की तरफ से नर्मदा पाइपलाइन डालने का काम कराया जा रहा था. इस दौरान खुदाई करते वक्त अचानक से मिट्टी धंसने लगी, और मजदूर राज उसकी चपेट में आ गया. हालांकि हादसे के वक्त मजदूर ने बाहर निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन गड्ढा गहरा होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका और धीरे-धीरे पूरा मिट्टी में धंस गया. हादसे में मजदूर की मौत हो गई है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

झारखंड का रहने वाला था मृतक

झारखंड का रहने वाला राज अपने पूरे परिवार के साथ रोजगार की तलाश में इंदौर पहुंचा था. जहां वो नगर निगम द्वारा चलाई जा रही नर्मदा पाइपलाइन के गड्ढे खोदने के काम से जुड़ गया. सोमवार को खुदाई करते वक्त अचानक गड्ढे की मिट्टी धंसने लगी थी. जिसकी चपेट में आने से राज की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

शराब माफिया की दबंगई: मुंह में कपड़ा ठूंस कर बेरहमी से पीटा

सरकारी ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप

इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में निगम की तरफ से निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं. इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है. वहीं मामले में राज के परिजन ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि नगर निगम के ठेकेदार की तरफ से खुदाई के वक्त जरूरी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए गए, जिस वजह से यह हादसा हो गया. परिजनों की शिकायत को भी आधार बनाकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details