मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर पुलिस के साथ महाराष्ट्र पुलिस ने दी फर्जी कॉल सेंटर पर दबिश, निवेश के नाम पर धोखाधड़ी - युवती को न्यूड कॉल करने की धमकी

इंदौर क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक फर्जी कॉल सेंटर पर कार्रवाई की. इस दौरान कई युवक और युवतियों को हिरासत में लिया गया. इस फर्जी कॉल सेंटर से रकम निवेश करने पर कई गुना रिटर्न देने का झांसा दिया जा रहा था. Police raided fake call center

Police raided fake call center
इंदौर क्राइम ब्रांच ने फर्जी कॉल सेंटर पर दबिश

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 10:08 AM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में फर्जी एडवाइजर कंपनी के नाम से कई कॉल सेंटर संचालित हैं. तमाम राज्यों से पीड़ित इंदौर में आकर कार्रवाई की गुहार लगाते हैं. इसी क्रम में महाराष्ट्र के एक व्यापारी के साथ आई पुलिस ने शहर में संचालित हो रहे एक कॉल सेंटर पर दबिश देकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए. इंदौर क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी है. इस कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों से धोखाधड़ी की जा रही थी. इंदौर क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि महाराष्ट्र के सांगली से पुलिस आई थी, जिसकी मदद की गई है. उनके साथ एक व्यापारी भी आया था.

महाराष्ट्र से आई पुलिस :व्यापारी ने महाराष्ट्र के सांगली थाने पर शिकायत की थी कि उसके साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी हुई है. जब महाराष्ट्र पुलिस यहां आई तो इंदौर क्राइम ब्रांच भी चौंक गई. क्योंकि वह एक कॉल सेंटर का जिक्र करते हुए यहां पहुंचे थे. पुलिस का कहना है कि मनी कंट्रोलिंग नामक कंपनी से मिलता-जुलता एक नाम की कंपनी इंदौर में कॉल सेंटर संचालित कर रही है. यहां से कॉल सेंटर के माध्यम से महाराष्ट्र के व्यापारी को फोन लगाया गया और रुपए को कई गुना करने की लालच दी गई. इसके बाद 20 लाख रुपए की राशि कॉल सेंटर के अकाउंट में डलवाई गई. जब व्यापारी ने अपने रुपए वापस मांगे तो काल सेंटर के कर्ताधर्ताओं ने और रुपए डालने के लिए कहा. शक होने पर व्यापारी पुलिस के पास पहुंचा.

ALSO READ:

युवती को न्यूड कॉल करने की धमकी :बेंगलुरु में रहने वाले युवक ने इंदौर की युवती को न्यूड कॉल करने को कहा और धमकाया. पीड़िता ने पुलिस को शिकायत करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है. ये मामला इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से उसकी दोस्ती बेंगलुरु में रहने वाले युवक कपिल से हुई थी. इस दौरान दोनों बातचीत करते रहे. कई बार वीडियो कॉल के माध्यम से भी बातचीत हुई. इसी दौरान युवक ने युवती को न्यूड कॉल करने के लिए धमकाया. जब युवती ने न्यूड कॉल करने से मना किया तो उसे धमकी दी गई. साथ ही पूर्व की रिकॉर्डिंग को अश्लील बनाकर वायरल करने की भी धमकी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details