इंदौर।मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में फर्जी एडवाइजर कंपनी के नाम से कई कॉल सेंटर संचालित हैं. तमाम राज्यों से पीड़ित इंदौर में आकर कार्रवाई की गुहार लगाते हैं. इसी क्रम में महाराष्ट्र के एक व्यापारी के साथ आई पुलिस ने शहर में संचालित हो रहे एक कॉल सेंटर पर दबिश देकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए. इंदौर क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी है. इस कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों से धोखाधड़ी की जा रही थी. इंदौर क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि महाराष्ट्र के सांगली से पुलिस आई थी, जिसकी मदद की गई है. उनके साथ एक व्यापारी भी आया था.
महाराष्ट्र से आई पुलिस :व्यापारी ने महाराष्ट्र के सांगली थाने पर शिकायत की थी कि उसके साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी हुई है. जब महाराष्ट्र पुलिस यहां आई तो इंदौर क्राइम ब्रांच भी चौंक गई. क्योंकि वह एक कॉल सेंटर का जिक्र करते हुए यहां पहुंचे थे. पुलिस का कहना है कि मनी कंट्रोलिंग नामक कंपनी से मिलता-जुलता एक नाम की कंपनी इंदौर में कॉल सेंटर संचालित कर रही है. यहां से कॉल सेंटर के माध्यम से महाराष्ट्र के व्यापारी को फोन लगाया गया और रुपए को कई गुना करने की लालच दी गई. इसके बाद 20 लाख रुपए की राशि कॉल सेंटर के अकाउंट में डलवाई गई. जब व्यापारी ने अपने रुपए वापस मांगे तो काल सेंटर के कर्ताधर्ताओं ने और रुपए डालने के लिए कहा. शक होने पर व्यापारी पुलिस के पास पहुंचा.