इंदौर।विश्व शेर दिवस पर कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में लंबे समय तक याद रहने वाली खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, जू में शेरनी मेघा ने 2 शावकों को जन्म दिया है. प्राणी संग्रहालय प्रबंधन के अनुसार शेरनी और दोनों शावक स्वस्थ हैं और प्रबंधन दोनों की देखभाल कर रहा है. प्राणी संग्रहालय का प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार यह पांचवा मौका है, जब शेरनी मेघा ने शावकों को जन्म दिया है.
शेरनी मेघा ने 2 शावकों को दिया जन्मः जानकारी के अनुसार कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय के लिए वर्ल्ड लॉयन डे यादगार बन गया. गुरुवार को 15 वर्षीय शेरनी मेघा ने 2 शावकों को जन्म दिया. शेरनी मेघा अब तक 15 से ज्यादा शावकों को जन्म दे चुकी है. प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ उत्तम यादव ने बताया कि, ''मां पूरे समय बच्चों के पास ही बनी हुई है और वो काफी अच्छे से शावकों की देखभाल कर रही है.''