इंदौर।गांधीनगर थाना क्षेत्र में खदान में गणेश प्रतिमा विसर्जित करने गए तीन बच्चों की मौत के मामले में अब राजनीति भी शुरू हो चुकी है. सबसे पहले कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने पीड़ित परिवार को 51-51 हजार रुपए की देने की घोषणा की. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री से बात कर पीड़ित परिवार को चार-चार लाख देने की बात कही. इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर पहुंचे और पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर बीजेपी को घेरा. वहीं, कमलनाथ के पहुंचते ही राज्य शासन ने तत्काल मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की.
बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए :पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार रात इंदौर पहुंच गए थे. तीन बच्चों की मौत की जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लगी तो वह क्षेत्रीय विधायक संजय शुक्ला के साथ पीड़ितों के परिजनों के पास पहुंचे और शोक व्यक्त किया. साथ ही इस दौरान भाजपा को उन्होंने जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मृतक बच्चों के परिजनों को चार- चार लाख रुपये देने की घोषणा की है, क्या इससे परिवार के दुख भर जाएंगे.