इंदौर। 'आप संयोजक को प्रवर्तन निदेशालय का समन मिलना 'काफी स्वाभाविक' है', ये बयान बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दिया है. साथ ही उन्होंने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप भी लगाया. बता दें, ईडी ने अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाले में मामले में 2 नवंबर को समन जारी करते हुए, पूछताछ के लिए बुलाया है. ये पहली बार है कि अरविंद केजरीवाल को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
पूरा मामला शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने को लेकर जुड़ा है. इसमें आरोप है कि दिल्ली सरकार ने 2021-22 के बीच उत्पाद शुल्क नीति में गुटबाजी को अनुमति दी और कुछ डीलरों का पक्ष लिया. इसके लिए रिश्वत देने का आरोप भी है. वहीं, आप पार्टी ने इस मामले में सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि इस बाद में इस नीति को रद्द कर दिया गया. वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस मामले में हुई कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जांच सिफारिश की थी. जिसके बाद प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ईडी ने मामला दर्ज कर लिया था.
इधर, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने मामले में प्रेस से बात करते हुए कहा कि जिस तरह का भ्रष्टाचार उन्होंने किया है, और जिस तरह से उन्होंने अपने ही सहयोगी मनीष सिसोदिया को फंसाया है, दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए ईडी का समन मिलना स्वाभाविक है.