इंदौर।शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों कील ठोकने की बात को लेकर पड़ोस में रहने वाले दो परिवारों में विवाद हुआ. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच मारपीट हुई. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इसी दौरान एक पक्ष ने अपने घर पर मकान बिकाऊ होने का पोस्टर लगा दिया. जैसे ही यह मामला सामने आया तो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रतिबंधित कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित थाने को दिए.
दो परिवारों के बीच विवाद :परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले सुशील यादव और मुनमुन मिश्रा के परिवार में कील लगाने की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई. इसके एक पक्ष की मुनमुन मिश्रा के परिवार ने पड़ोसी परिवार सुशील यादव और उनके भतीजे चिंटू यादव पर आरोप लगाकर अपने घर पर यह मकान बिकाऊ है, का पोस्टर भी लगा दिया. पोस्टर में लिखा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पोषित गुंडों द्वारा परेशान होकर यह मकान बेचना है. साथ ही पोस्टर पर अपने मोबाइल नंबर लिखा और पुराने जनसंघी बताया है. बताया जाता है कि जिस व्यक्ति ने पोस्टर घर पर लगाया है, वह जनसंघ के पुराने कार्यकर्ता हैं.