इंदौर।शहर के पलासिया थाना क्षेत्र में मौजूद सेंट पॉल स्कूल में भाजपा पार्षद के भतीजे को स्कूल में ही पढ़ने वाले छात्रों ने पीट दिया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सेंट पॉल स्कूल में नौवीं और 11वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्रों के बीच विवाद हो गया. सीनियर छात्र ने बाहरी लड़कों को बुलाकर नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट की जमकर पिटाई कर दी. छात्र को आंख में चोट आई है. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी परिजनों को लगी तो वे आक्रोशित हो गए.
स्कूल प्रबंधन ने किया बीचबचाव :परिजनों ने इस मामले में सबसे पहले स्कूल प्रबंधन को जानकारी दी. उसके बाद पलासिया थाने पर शिकायत दर्ज करवाई. पलासिया थाने पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर स्वराज डाबी ने प्रकरण दर्ज किया. उन्होंने बताया कि ये घटना लाला रामनगर स्थित सेंट पॉल स्कूल की है. यहां गुरुवार सुबह 10:30 बजे कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं के स्टूडेंट के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों स्टूडेंट के परिजनों को स्कूल बुलाकर समझाइश दी. इसके बाद दोनों स्टूडेंट अपनी क्लास में चले गए.