मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के निजी स्कूल में सीनियर स्टूडेंट ने की जूनियर की पिटाई, आंख में चोट, परिजन गुस्से में - छात्र की आंख में चोट

इंदौर के एक निजी स्कूल में सीनियर छात्र ने अपने साथियों को बुलाकर नौवीं कक्षा के छात्र की पिटाई की. इससे वह घायल हो गया. परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

private school senior student beats up junior
इंदौर के निजी स्कूल में सीनियर स्टूडेंट ने की जूनियर की पिटाई

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 1:55 PM IST

इंदौर।शहर के पलासिया थाना क्षेत्र में मौजूद सेंट पॉल स्कूल में भाजपा पार्षद के भतीजे को स्कूल में ही पढ़ने वाले छात्रों ने पीट दिया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सेंट पॉल स्कूल में नौवीं और 11वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्रों के बीच विवाद हो गया. सीनियर छात्र ने बाहरी लड़कों को बुलाकर नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट की जमकर पिटाई कर दी. छात्र को आंख में चोट आई है. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी परिजनों को लगी तो वे आक्रोशित हो गए.

स्कूल प्रबंधन ने किया बीचबचाव :परिजनों ने इस मामले में सबसे पहले स्कूल प्रबंधन को जानकारी दी. उसके बाद पलासिया थाने पर शिकायत दर्ज करवाई. पलासिया थाने पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर स्वराज डाबी ने प्रकरण दर्ज किया. उन्होंने बताया कि ये घटना लाला रामनगर स्थित सेंट पॉल स्कूल की है. यहां गुरुवार सुबह 10:30 बजे कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं के स्टूडेंट के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों स्टूडेंट के परिजनों को स्कूल बुलाकर समझाइश दी. इसके बाद दोनों स्टूडेंट अपनी क्लास में चले गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

स्कूल की छुट्टी के समय पीटा :गुरुवार दोपहर 2 बजे स्कूल की छुट्टी के समय 11वीं क्लास का स्टूडेंट बाहर के कुछ दोस्तों को बुला लाया और नौवीं क्लास के स्टूडेंट के साथ मारपीट कर दी. बीचबचाव करने पहुंचे परिजन और स्कूल के टीचर को देखकर आरोपी घटनास्थल से भाग गए. इसके बाद नौवीं के छात्र ने अपने परिजनों के साथ आकर 11वीं के छात्र सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया. बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र भाजपा पार्षद का भतीजा है. इस घटना से परिजनों में गुस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details