इंदौर।आईआईटी इंदौर (IIT INDORE) के फैकल्टी डॉ. मोहम्मद फारूक आजम को शिक्षा मंत्रालय भारत और विश्व ग्लेशियर निगरानी सेवा (WGMS) स्विट्जरलैंड द्वारा राष्ट्रीय संवाददाता के रूप में चुना गया है. डॉ.आजम को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा भारतीय ग्लेशियोलॉजिस्ट के परामर्श से नामित किया गया था.
डॉ.आजम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं. वह पिछले 12 वर्षों से हिमालय के हिमनदों और जल विज्ञान पर काम कर रहे हैं और हिमनदों के स्वास्थ्य खतरों और हिमनदित घाटियों में जल विकास के बारे में विज्ञान में हाल के दो पत्रों सहित कई शोध पत्र प्रकाशित किए हैं.