इंदौर।शहरभीषण एक्सीडेंट का मामला देर रात सामने आया. इसमें दो छात्रों की मौत हो गई. वहीं चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि छात्र पब से पार्टी कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान छात्रों की कार का एक्सीडेंट हो गया. फिलहाल, पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
कैसे हुआ हादसा: दरअसल कनाड़िया थाना पुलिस के मुताबिक घटना रात दो -ढाई के लगभग ओशियन मोटर्स के पास बिचौली मर्दाना इलाके के यहां पुल की है. जहा तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई . घटना में स्टूडेंट समृद्वि(19) पुत्री यश भंडारी निवासी झालरा पल्टन, और उत्कर्ष सोनी की मौत हो गई. जबकि हादसे में जयंत,कुश, सोनी, रूचि घायल हो गए. सभी को स्थानीय लोगों ने कार से बाहर निकाला और रात में एंबुलेस को मदद से एमवाय अस्पताल भेजा गया. यहां से उनहें अलग अलग अस्पताल भेजा गया. सभी स्टूडेंट पब में पार्टी करके बाहर निकले थे और बायपास पर खाना खाने गए थे.