इंदौर।शहर मेंरंग पंचमी के दिन एक रिसोर्ट में होली पार्टी मनाई जा रही थी. इसमें गैर हिंदू युवकों को घुसने पर रोक लगी थी. तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ करते हुए रिसोर्ट प्रबंधक को धमकी दी. इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस पूरे मामले में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये है मामलाः मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के स्काईलाइन होटल एवं रिसोर्ट का है. रविवार को रंग पंचमी पर एक परिवार के द्वारा यहां पार्टी का आयोजन किया गया था. इस दौरान हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को यह जानकारी लगी कि, इसमें गैर हिंदू युवकों को आमंत्रित किया गया है. जानकारी के बाद बड़ी संख्या में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता रिसोर्ट पर पहुंचे. अंदर घुस कर तोड़फोड़ करने लगे और प्रबंधक के साथ मारपीट कर दी.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलः पूरे मामले की शिकायत लेकर जब रिसोर्ट का प्रबंधक थाने पहुंचे और यहां पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को फोन लगाकर पूरे मामले की जानकारी दी तो हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने धमकी दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है, इसमें साफ देखा जा सकता है कि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं.