मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रिसोर्ट प्रबंधक को दी धमकी, तोड़फोड़ का Video Viral - madhya pradesh news in hindi

इंदौर में रंग पंचमी पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रिसोर्ट में तोड़फोड़ कर दी है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore News
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रिसोर्ट में की तोड़फोड़

By

Published : Mar 12, 2023, 10:26 PM IST

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रिसोर्ट में की तोड़फोड़

इंदौर।शहर मेंरंग पंचमी के दिन एक रिसोर्ट में होली पार्टी मनाई जा रही थी. इसमें गैर हिंदू युवकों को घुसने पर रोक लगी थी. तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ करते हुए रिसोर्ट प्रबंधक को धमकी दी. इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस पूरे मामले में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये है मामलाः मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के स्काईलाइन होटल एवं रिसोर्ट का है. रविवार को रंग पंचमी पर एक परिवार के द्वारा यहां पार्टी का आयोजन किया गया था. इस दौरान हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को यह जानकारी लगी कि, इसमें गैर हिंदू युवकों को आमंत्रित किया गया है. जानकारी के बाद बड़ी संख्या में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता रिसोर्ट पर पहुंचे. अंदर घुस कर तोड़फोड़ करने लगे और प्रबंधक के साथ मारपीट कर दी.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलः पूरे मामले की शिकायत लेकर जब रिसोर्ट का प्रबंधक थाने पहुंचे और यहां पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को फोन लगाकर पूरे मामले की जानकारी दी तो हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने धमकी दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है, इसमें साफ देखा जा सकता है कि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं.

रिसोर्ट के मैनेजर ने दी ये जानकारीःरिसोर्ट के मैनेजर का कहना है कि, उन्होंने पूरे मामले की जानकारी भी हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों को दे दी थी कि किसी भी गैर हिंदू को रिसोर्ट के अंदर परमिशन नहीं दी जाएगी और जिस किसी को भी रिसोर्ट के अंदर परमिशन दी जाएगी उसका आईडी और नाम पहले चेक किया जाएगा. इसके बाद उसे अनुमति दी जाएगी, लेकिन उसके बाद भी हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने होटल और रिसॉर्ट में अनुमति के लिए पहले पास मांगे और जब नहीं दिए गए तो उन्होंने इस तरह से माहौल बना कर हंगामा कर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया.

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें...

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्जःवहीं, इस पूरे मामले में तेजाजी थाना प्रभारी आरडी कनावा का कहना है कि पूरे ही मामले में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सुमित हार्डिया एवं कन्नू मिश्रा के खिलाफ अवैध वसूली सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details