ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: रालामंडल अभ्यारण में मिला गार्ड का शव, द्वारकापुरी में हौज में डूबने से मासूम की मौत - innocent died due to drowning in tank

तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रालामंडल अभ्यारण में तैनात गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. इस मामले में पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. वहीं, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में मासूम बच्ची पानी से भरी हौज में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

Indore News
रालामंडल अभ्यारण में तैनात गार्ड का मिला शव
author img

By

Published : May 9, 2023, 5:39 PM IST

इंदौर।तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रालामंडल अभ्यारण में तैनात गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. इस मामले की जानकारी पुलिस को लगी, तो मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं, पुलिस ने परिजन के बयानों को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

परिजन से पूछताछ कर रही पुलिसः बता दें कि थाना क्षेत्र स्थित रालामंडल फॉरेस्ट कैंपस में रामसेवक वर्मा काफी समय से फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में गार्ड के पद पर पदस्थ था और उन्हें पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से क्वार्टर का भी अलॉटमेंट था. इस मामले में पुलिस द्वारा परिजनों से लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि गार्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है. फिलहाल गार्ड के शरीर पर किसी तरह की कोई चोट का निशान नहीं है.

हौज में डूबने से मासूम की मौतःवहीं. दूसरा मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का मामला है. जहां एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची पानी से भरी हौज में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने पूरे मामले में पुलिस को सूचना दी है तो वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि बच्ची के परिजन मजदूरी का काम करते हैं और ये हादसा तब हुआ जब बच्ची खेल रही थी.

ये भी पढ़ें :-

मजदूरी का काम करते हैं परिजनःबताया जा रहा है कि परिजन सुबह हौज से पानी लेने गए थे, लेकिन उसका ढक्कन लगाना भूल गए थे. इसी दौरान 8 वर्षीय बच्ची तनिष्का खेलते वक्त अचानक से हौज में गिर गई, जब तनिष्का आसपास नजर नहीं आई तो परिवार उसे ढूंढने निकला और करीब आधे घंटे तक ढूंढने के बाद जब हौज में देखा तो बच्ची को पानी में तैरते हुए देखा. उसे परिजन तत्काल निकालकर हॉस्पिटल ले गये, जहां पर तकरीबन 6 घंटे तक वेंटिलेटर पर रखने के बाद बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक बच्ची के पिता मजदूरी का काम करते हैं. यहां पर कुछ वर्ष पहले ही जमीन लेकर मकान बनाया था. हादसे के वक्त घर पर बच्ची की मां उसका छोटा भाई थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details