मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में हादसा, परीक्षा के दौरान छात्र पर गिरा छत का हिस्सा - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान छात्र पर छत का हिस्सा गिर गया. इस हादसे में छात्र के सिर व नाक पर गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद महाविद्यालय प्रबंधन छात्र को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लेकर गया.

Indore News
परीक्षा के दौरान छात्र पर गिरा छत का हिस्सा

By

Published : Apr 12, 2023, 4:33 PM IST

परीक्षा के दौरान छात्र पर गिरा छत का हिस्सा, घायल

इंदौर।प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में बुधवार को एक हादसा हो गया. दरअसल, बीए अंतिम वर्ष के इतिहास का पेपर चल रहा था. इसी दौरान परीक्षा कक्ष में अचानक छत का एक हिस्सा छात्र पर गिर गया, जिसमें उसको सिर और नाक पर गंभीर चोटें आई हैं. घायल छात्र को महाविद्यालय प्रबंधन तत्काल पास के अस्पताल उपचार के लिए ले गया. घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में छात्र महाविद्यालय में उपस्थित हो गए और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व छात्राओं ने महाविद्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

महाविद्यालय प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोपःवहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और महाविद्यालय के छात्रों ने महाविद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रों का कहना है कि बीते काफी समय से छात्रों की ओर से जर्जर भवन को लेकर शिकायत की जा रही है. परंतु इस पर महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और इसका खामियाजा छात्र को भुगतना पड़ा है.

जर्जर भवन में आयोजित की जा रही थी परीक्षाएंःछात्रों ने आरोप लगाए हैं कि प्रबंधन द्वारा इस पूरे मामले में कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है और जर्जर भवन में परीक्षा आयोजित की जा रही है, जबकि महाविद्यालय में अन्य जगह भी कक्ष उपलब्ध हैं.

इंदौर से जुड़ी खबरें:-

छात्र का कराया जा रहा है उपचारःघटना को लेकर महाविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि "भवन बहुत पुराना है और जर्जर अवस्था में है. इसको लेकर प्रबंधन की ओर से पूर्व में पीडब्ल्यूडी व हाउसिंग बोर्ड को रिपेयरिंग व निर्माण के लिए पत्र लिखा जा चुका है. परंतु उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है." महाविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि छात्र का उपचार कराया जा रहा है जिसकी व्यवस्था महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा कराई गई है. वहीं छात्र को परीक्षा देने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. घटना की जानकारी छात्र के परिजनों को दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details