मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore News: शारजाह से इंदौर पहुंची प्लाइट में यात्री के पजामे से 12 लाख का सोना जब्त, कस्टम विभाग ने की कार्रवाई

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 11:24 AM IST

Updated : Nov 8, 2023, 1:49 PM IST

शारजाह से इंदौर पहुंची फ्लाइट में एक यात्री के पजामे से कस्टम विभाग सोना जब्त किया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे 235 ग्राम सोना पकड़ा गया है. कस्टम विभाग के अधिकारी उससे पूछताछ करने में जुटे हैं.

Indore News Gold worth Rs 12 lakh seized
शरजाह से इंदौर पहुंची प्लाइट में यात्री के पजामे से 12 लाख का सोना जब्त

इंदौर।कस्टम विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शारजाह से इंदौर आने वाली एक फ्लाइट में एक यात्री बड़ी मात्रा में अवेध तरीके से सोना लेकर सफर कर रहा है. जैसे ही मंगलवार देर रात ये प्लाइट इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड हुई तो कस्टम विभाग ने एक-एक यात्री की जांच पड़ताल की. इसी दौरान एक यात्री उत्तर प्रदेश के अमरोहा का था. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास सोना बरामद नहीं हुआ, क्योंकि आरोपी ने अपने पजामे के नाडे में ये सोना छुपा रखा था.

पजामे में छुपाकर लाया :पहली बार की जांच में कस्टम विभाग सोना नहीं पकड़ सका. लेकिन जैसे ही सारे कपड़ों की तलाशी ली तो पजामे के अंदर सोना मिला. ये सोना वह छुपाकर तस्करी कर रहा था. फिलहाल इस मामले में कस्टम विभाग के अधिकारी उससे पूछताछ करने में जुटे हैं. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले की खुलासा किया जाएगा. उससे ये जानकारी ली जा रही है कि ये सोना वह शारजाह में कहां से लाया. शारजाह एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान वह कैसे बच गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

दुबई से होती है सोने की तस्करी :जब्त सोने की कीमत 12 लाख रुपए के आसपास आंकी जा रही है. बता दें कि इंदौर एयरपोर्ट पर इससे पहले भी कई तस्करों से इस तरह से सोना कस्टम विभाग बरामद कर चुका है. बता दें कि सऊदी अरब और खासकर दुबई व शारजाह से लोग सोने की तस्करी कर भारत में लाते हैं. प्लाइट में इतनी कड़ी चेकिंग होने के बाद भी कई बार तस्करी में लोग सफल हो जाते हैं.

Last Updated : Nov 8, 2023, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details