इंदौर। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र के C21 मॉल में एक बुजुर्ग डॉक्टर मनमोहन सोनी ने आत्महत्या की कोशिश की. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गंभीर घायल डॉक्टर को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही डॉक्टर ने दम तोड़ दिया और इस दुनिया से रुखसत हो गए. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर मॉल में जाकर ही उन्होने खुद को खत्म करने जैसा फैसला क्यों लिया. आखिर किन हालात में यह घटना घटी. चश्मदीदों के भी बयान लिए जा रहे हैं. मॉल का CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहा है. डॉक्टर सोनी आ ज सुबह 11 बडे अपने घर से ड्रायवर के साथ खरीददारी करने मॉल पहुंचे थे.
स्पाइन की बीमारी से पीड़ित था बुजुर्ग डॉक्टरःघटना के बाद जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक विजयनगर थाना क्षेत्र में मौजूद C21 मॉल में बुजुर्ग डॉक्टर कुछ खरीदारी करने के लिए आए हुए थे. इसी दौरान उन्होंने अपनी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश की. मामले की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि बुजुर्ग डॉक्टर चोइथराम हॉस्पिटल में सेवाएं दे चुके हैं और रिटायरमेंट के बाद भी अपनी स्वैच्छिक सेवा लगातार दे रहे थे. लेकिन वो खुद भी स्पाइन की बीमारी से पीड़ित थे और अपना इलाज करवाने के लिए मुंबई जाने वाले थे. लेकिन इससे पहले वह C21 मॉल में कुछ खरीदारी करने के लिए आए. इसी दौरान उन्होंने आत्महत्या करने का कदम उठा लिया.