मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: बीमारी से परेशान बुजुर्ग ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

खजराना थाना क्षेत्र में 60 वर्षीय बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पेट की बीमारी के कारण लंबे समय से परेशान था. इसके कारण बुजुर्ग ने यह कदम उठाया है.

Indore News
जांच अधिकारी एनएस बोरकर

By

Published : Mar 13, 2023, 5:54 PM IST

जांच अधिकारी एनएस बोरकर

इंदौर। जिले के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग ने अपने ही कमरे में आत्महत्या कर ली. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद परिजन के बयानों को दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार जिले के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग पेट संबंधी बीमारी के कारण काफी परेशान चल रहे थे और तनाव में कहते थे. इसी को कारण मना जा रहा है खुदकुशी के पीछे.

बुजुर्ग पूरा दिन घर में ही रहा करते थे. उनका कहीं आना जाना नहीं था. इन कारणों के चलते वो डिप्रेशन का शिकार हो गए थे और आखिर में उन्होंने सोमवार को अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि जब सुबह परिजन उनके कमरे में गए तो देखा कि मृत हालत में पड़े हुए हैं. परिजन ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं घर के लोगों के बयानों को दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें...

आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही पुलिसः इस मामले में जांच अधिकारी एनएस बोरकर ने बताया कि पुलिस को आज सूचना मिली की बुजुर्ग ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली है. इसी सूचना के आधार पर जांच टीम पहुंची. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजन के बयानों को दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच में लग गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details