मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेजुबान से क्रूरता ! कुत्ते को बिजली के पोल से बांधकर बेरहमी से पीटा, मौत के बाद दर्ज हुआ मामला - द्वारकापुरी थाना में पशु क्रूरता

इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक कुत्ते को बिजली के पोल से बांधकर बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पीपुल्स फॉर एनिमल से जुड़ी हुई पियांशु जैन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

indore news
कुत्ते को बिजली के पोल से बांधकर बेरहमी से पीटा

By

Published : Apr 19, 2023, 6:53 PM IST

इंदौर।जिले में पशु क्रूरता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक कुत्ते को बिजली के पोल से बांधकर जमकर पीटा गया और इसी दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस पूरे ही मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार द्वारकापुरी थाने में पीपुल्स फॉर एनिमल से जुड़ी हुईं पियांशु जैन ने शिकायत की है.

महिला ने फोन पर दी जानकारीःपियांशु ने अपनी शिकायत में कहा कि "थाना क्षेत्र के कुंदन नगर में रहने वाली एक महिला ने फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचीं तो पाया कि कुत्ते को बिजली के पोल से बांधा गया था और उसकी जमकर पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. महिला ने बताया था कि वहीं क्षेत्र में ही मौजूद किराना कारोबारी ने इस तरह से घटना को अंजाम दिया है." वहीं, मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस हरकत में आई और शिकायत के आधार पर किराना कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :-

इस मामले पर थाना प्रभारी अलका उपाध्याय का कहना है कि "शिकायत के आधार पर पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details