इंदौर।जिले में पशु क्रूरता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक कुत्ते को बिजली के पोल से बांधकर जमकर पीटा गया और इसी दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस पूरे ही मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार द्वारकापुरी थाने में पीपुल्स फॉर एनिमल से जुड़ी हुईं पियांशु जैन ने शिकायत की है.
महिला ने फोन पर दी जानकारीःपियांशु ने अपनी शिकायत में कहा कि "थाना क्षेत्र के कुंदन नगर में रहने वाली एक महिला ने फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद वह मौके पर पहुंचीं तो पाया कि कुत्ते को बिजली के पोल से बांधा गया था और उसकी जमकर पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. महिला ने बताया था कि वहीं क्षेत्र में ही मौजूद किराना कारोबारी ने इस तरह से घटना को अंजाम दिया है." वहीं, मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस हरकत में आई और शिकायत के आधार पर किराना कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.