मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध तस्करों और धोखाधड़ी मामले पर पुलिस की कार्रवाई, लाखों की ड्रग्स जब्त, फर्जी तरीके से लोन लेने के मामले में केस दर्ज - इंदौर पुलिस का एक्शन

Indore Crime Police Action: इंदौर में पुलिस ने तीन मामलों में कार्रवाई की है. पहला मामला विधानसभा चुनाव में अवैध तस्करों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, एक धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. इसके अलावा फर्जी तरीके से लोन लेने के मामले में अधिकारियों ने कार्रवाई की है.

Indore Crime News
इंदौर क्राइम न्यूज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 6:09 PM IST

राजेश दंडोतिया, एडीसीपी, क्राइम ब्रांच

इंदौर। शहर में ऑपरेशन प्रहार के तहत और विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस की तरफ से अवैध तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान भंवरकुआ पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 100 ग्राम मादक पदार्थ पकड़ा है. इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए की कीमत आंकी जा रही है. एडीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के अनुसार, यह कार्रवाई भवरकुआ थाना क्षेत्र में की गई है.

क्राइम ब्रांच की टीम को मुंबई से सूचना प्राप्त हुई थी कि भंवरकुआ थाना क्षेत्र में एक शातिर तस्कर मुंबई से अवैध मादक पदार्थ लाकर यहां बेचने की फिराक में घूम रहा है. क्राइम ब्रांच टीम ने भवरकुआ पुलिस के साथ एक टीम बनाकर योजनाबद्ध अनुसार क्षेत्र के तीन इमली बस स्टैंड के पीछे अभिनव नगर में मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की तस्करी करने आए एक शातिर अपराधी को पकड़ा है. पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 100 ग्राम अवैध एमडी ड्रग्स जप्त किया है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपए से ज्यादा की कीमत बताई गई हैं.

पकड़े गए तस्कर का नाम (38) हनीफ उर्फ़ बंटी शेख निवासी मलाड मालूनी मुंबई डोंगर महाराष्ट्र बताया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया कि आरोपी पूर्व में भी कई बार मुंबई से यहां पर एमडी ड्रग्स लाकर बेच चुका है. पुलिस की तरफ से लगातार बदमाश से पूछताछ की जा रही है. संभवत यह जानकारी भी सामने आ सकती है कि वह इंदौर में किन-किन लोगों को ड्रग्स सप्लाई करता है. हालांकि, इस मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें...

धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज: इंदौर की एमजी रोड थाना क्षेत्र में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां मोबाइल दुकान पर काम करने वाले दो कर्मचारियों ने ही ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. जहां ग्राहकों से मिलने वाला पैसा धोखाधड़ी पूर्वक अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया. फरियादी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मामला इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के जेल रोड का है. जहां अपनी दुकान संचालित करने वाले सोहन चौहान नामक फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी हरप्रीत और प्रभजोत सिंह ने ग्राहकों द्वारा मिलने वाला पैसा धोखाधड़ी पूर्वक अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया. जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि दोनों कर्मचारियों द्वारा ओटीपी के माध्यम से यह धोखाधड़ी की है. इनके द्वारा ढाई लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है.

फरियादी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.

फर्जी तरीके से लोने लेने वालों पर मामला दर्ज:इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में संचालित होने वाली एसबीआई की बैंक के अधिकारियों द्वारा फर्जी तरीके से लोन लेने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया है .पूरे मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिए. इंदौर के एरोड्रम पुलिस द्वारा फर्जी सैलरी स्लिप और अन्य दस्तावेजों को लेकर लोन लेने के मामले में एसबीआई के अधिकारियों द्वारा एरोड्रम थाने पर शिकायत दर्ज करवाई गई है.

इस पूरे मामले में बताया जा रहा है कि रीमा शर्मा और रितु कोरवा द्वारा लाखों रुपए का लोन ले लिया गया था और इसमें फर्जी तरीके से दस्तावेज लगाए गए थे. इस लोन लेने में अन्य लोग भी शामिल हैं. जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिक रूप से शिकायत के आधार पर छह लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. उनकी तलाश की जा रही है. यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार बैंक को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन लेने के मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details