मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में बढ़ा डेंगू का खतरा, इंदौर में जारी हुआ अलर्ट, इस महीने 4 लोग गवां चुके हैं अपनी... - MP News

Dengue Alert in Indore: भारी बारिश के बाद मध्य प्रदेश में डेंगू का खतरा बढ़ गया है. डेंगू को लेकर इंदौर को अलर्ट करते हुए शहरवासियों को यह हिदायत दी गई है, आप भी पढ़ें...

Dengue Alert in Indore
इंदौर में डेंगू को लेकर अलर्ट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 9:36 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में डेंगू का खतरा मंडरा रहा है, यही कारण है कि इंदौर में तो आमजन को सजग रहने की हिदायत दी गई है. प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि भारी वर्षा के बाद जलजमाव की स्थितियां होती हैं, ऐसी स्थिति में मलेरिया, डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है.

एडीज नामक मच्छर के काटने से होता है डेंगू:डेंगू बीमारी एडीज नामक मच्छर के काटने से होती है. यह मच्छर साफ पानी से भरे टैंक, टायर, सीमेन्ट की टंकियों, मटके, बाल्टियों, कूलर, छत पर रखे अनुपयोगी सामान, टूटे-फूटे बर्तन, पानी से भरे पॉलीथिन में अंडे देता है.

नागरिकों के दी गई ये हिदायत:साथ ही साथ सीधे रखे खाली गमले, मटके एवं अन्य पानी से भरे बर्तन व सामान, कबाड़ियों द्वारा खुले में रखे गए सामान, पशुओं को पानी पिलाने के लिए रखे गए हौज में भी एडीज के लार्वा पाए जाते हैं, जिसे आमजन इसे पानी के कीड़े समझते हैं. नागरिकों से कहा गया है कि वे इन्हें नष्ट करें, पानी को जमा न होने दें, उपयोग करने के पानी को अच्छी तरह से ढक कर रखें तथा उनमें एक छोटी चम्मच मीठा तेल डालें, बाहर गड्‌ढों तथा नालियों में जला हुआ तेल डालें.

ये भी पढ़ें:

ऐसे करें मच्छर से बचाव, दिन में काटता है डेंगू का मच्छर:यह मच्छर दिन के समय काटता है, इसलिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, रात के समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, घर में नीम की पत्तियों का धुंआ करें, मच्छर रोधी क्रीम व अगरबत्ती का प्रयोग करें. बताया गया है कि डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए लार्वा तथा मच्छरों को नष्ट करने की कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग लगातार कर रहा है.

विदिशा में डेंगू से 4 लोगों की मौत:बता दें किअभीनवंबर महीने के पहले सप्ताह में विदिशा जिले में डेंगू का कहर देखने को मिला थी. यहां दो दिन में 4 लोगों की मौत हो गई. डेंगू के मामले शहर के रामलीला इलाके की राजपूत कॉलोनी से सामने आये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details