DAVV Paper Leak Case: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पेपर लीक मामले में क्राइम ब्रांच ने प्रोफेसर को किया गिरफ्तार, इस महाविद्यालय पर भी होगी कार्रवाई
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पेपर लीक मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने जांच करते हुए रेडिएंट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस के प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है, जिसकी सूचना विश्वविद्यालय को दी गई है.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पेपर लीक मामले में प्रोफेसर गिरफ्तार
By
Published : Jul 4, 2023, 9:13 PM IST
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पेपर लीक मामले में प्रोफेसर गिरफ्तार
इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की गई बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा में पेपर लीक होने का मामला सामने आया था. इस मामले में विश्वविद्यालय ने इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायत दी है. वहीं, अब पूरे मामले में जांच करते हुए क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें पेपर लीक मामले में विश्वविद्यालय द्वारा की गई शिकायत के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने जांच करते हुए रेडिएंट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस के प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है, जिसकी सूचना विश्वविद्यालय को दी गई.
कॉलेज प्रबंधन को दिया जा रहा नोटिसःडीएवीवी ने इस महाविद्यालय को आगामी परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्र नहीं बनाने का फैसला किया है. इसके अलावा डीएवीवी की ओर से कॉलेज प्रबंधन को नोटिस भी दिया जा रहा है. नोटिस के जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की दिशा तय होगी.
क्राइम ब्रांच ने इस प्रोफेसर को किया गिरफ्तारःमामले में की गई शिकायत में क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद रेडिएंट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस के प्रोफेसर भुवनेश पंवार को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है आरोपी ने तिलकनगर थाने में पेपर जमा करने के पहले सील खोलकर 2 पेपरों के फोटो खींच लिए थे. इसके बाद ये पेपर एक छात्र के माध्यम से कई दूसरे छात्रों तक पहुंचे. इस मामले का खुलासा होने के बाद डीएवीवी ने रेडिएंट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस को परीक्षा केंद्र की सूची से हटा दिया है.
इस मामले में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की उप कुलसचिव रचना ठाकुर ने बताया, ''पुलिस ने इस मामले में एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है. महाविद्यालय में पेपर लीक मामले की घटना पर अंकुश लगाने के लिए एक कमेटी का गठन करेंगे."