इंदौर।जिले के सरकारी स्कूलों में 16 दिसंबर को आयरन की दवा सभी बच्चों को पिलाई गई थी. दवा पीते ही कुछ बच्चों को रिएक्शन के कारण इस दौरान उल्टी हुई. इसके बाद कई बच्चे उल्टी दस्त का शिकार हो गए. इसी दौरान एक बच्चे के पूरे शरीर में चकते हो गए और चेहरे गले और अन्य स्थानों पर सूजन आ गई. इसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ी तो बच्चे के पिता सचिन चौहान उसे शहर के चाचा नेहरू शासकीय बाल्य रोग अस्पताल ले गए, जहां बच्चों को गंभीर हालत के कारण आईसीयू में भर्ती किया गया है. उसकी हालत स्थिर बताई गई है.
बच्चों के गले व चेहरे में सूजन :इधर, पता चला है कि दवाई पीने के कारण ही बच्चों को रिएक्शन हुआ है. जिसके कारण कई बच्चों को गले और चेहरे पर सूजन है. वहीं कई बच्चों की तबीयत अभी भी खराब है. इधर, इस मामले में फिलहाल स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साथ रखी है. बच्चों को फिलहाल ये दवा नहीं पिलाई जा रही है. बच्चों के परिजनों का कहना है कि संभवतः दवाई में कोई गड़बड़ है, जिसके कारण रिएक्शन हो रहा है. पूरे मामले की शिकायत जल्द ही जिला प्रशासन को करेंगे, जिससे कि अन्य बच्चों को दवाई से होने वाले रिएक्शन और खतरे से बचाया जा सके.