इंदौर। मध्यप्रदेश में अब ब्राह्मणों में भी भेदभाव को लेकर रोष पनप रहा है. अब ब्राह्मण युवा भी छात्रवृत्ति की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर विगत 2 माह से इंदौर के सर्व ब्राह्मण युवा परिषद द्वारा आंदोलन चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत शहर के किला मैदान क्षेत्र में ब्राह्मण समाज के युवाओं और अन्य बुद्धिजीवियों ने रैली निकालकर गरीब ब्राह्मणों के लिए शिवराज सरकार से छात्रवृत्ति की मांग की है. अभियान चला रहे युवाओं का कहना है कि जाति के आधार पर छात्रवृत्ति देना गलत है.
प्रदेश के कई शहरों में सौंपे ज्ञापन :दरअसल,अन्य कमजोर वर्गों के साथ सर्व ब्राह्मण युवा परिषद ब्राह्मण वर्ग के उन युवाओं को भी छात्रवृत्ति की मांग कर रहा है, जो अन्य वर्गों की तरह गरीब हैं. ब्राह्मण युवा परिषद के विकास अवस्थी के मुताबिक बीते 2 माह से गरीब ब्राह्मण युवाओं के लिए शिवराज सरकार से छात्रवृत्ति शुरू करने की मांग की जा रही है. अपनी मांग को लेकर पहले चरण में प्रदेश के 40 स्थानों पर ज्ञापन दिए गए हैं. जबकि दूसरे चरण में 28 स्थानों पर रैली निकाली जा रही है. अब यदि 5 अगस्त तक शिवराज सरकार ने छात्रवृत्ति की घोषणा नहीं की तो प्रदेश स्तर पर यात्राएं निकाली जाएंगी.