मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: छात्रवृत्ति की मांग को लेकर देशभर में निकलेगी ब्राह्मण जोड़ो यात्रा,भेदभाव से रोष पनपा - कई ब्राह्मण भी गरीब हैं

मध्यप्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी व कांग्रेस सभी जातियों को साधने में जुटी है. वहीं,अब ब्राह्मणों ने अपने समाज के गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति देने की मांग की है. इस मांग को लेकर ब्राह्मण रैली निकाल रहे हैं. इंदौर में निकली रैली में बड़ी संख्या युवाओं के साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.

Brahmin Jodo Yatra
छात्रवृत्ति की मांग को लेकर ब्राह्मण जोड़ो यात्रा

By

Published : Jul 10, 2023, 2:08 PM IST

छात्रवृत्ति की मांग को लेकर ब्राह्मण जोड़ो यात्रा

इंदौर। मध्यप्रदेश में अब ब्राह्मणों में भी भेदभाव को लेकर रोष पनप रहा है. अब ब्राह्मण युवा भी छात्रवृत्ति की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर विगत 2 माह से इंदौर के सर्व ब्राह्मण युवा परिषद द्वारा आंदोलन चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत शहर के किला मैदान क्षेत्र में ब्राह्मण समाज के युवाओं और अन्य बुद्धिजीवियों ने रैली निकालकर गरीब ब्राह्मणों के लिए शिवराज सरकार से छात्रवृत्ति की मांग की है. अभियान चला रहे युवाओं का कहना है कि जाति के आधार पर छात्रवृत्ति देना गलत है.

प्रदेश के कई शहरों में सौंपे ज्ञापन :दरअसल,अन्य कमजोर वर्गों के साथ सर्व ब्राह्मण युवा परिषद ब्राह्मण वर्ग के उन युवाओं को भी छात्रवृत्ति की मांग कर रहा है, जो अन्य वर्गों की तरह गरीब हैं. ब्राह्मण युवा परिषद के विकास अवस्थी के मुताबिक बीते 2 माह से गरीब ब्राह्मण युवाओं के लिए शिवराज सरकार से छात्रवृत्ति शुरू करने की मांग की जा रही है. अपनी मांग को लेकर पहले चरण में प्रदेश के 40 स्थानों पर ज्ञापन दिए गए हैं. जबकि दूसरे चरण में 28 स्थानों पर रैली निकाली जा रही है. अब यदि 5 अगस्त तक शिवराज सरकार ने छात्रवृत्ति की घोषणा नहीं की तो प्रदेश स्तर पर यात्राएं निकाली जाएंगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

कई ब्राह्मण भी गरीब हैं :ब्राह्मण समाज का कहना है कि उन्होंने प्रदेश स्तरीय ब्राह्मण जोड़ो यात्रा निकालनी की तैयारी शुरू कर दी है. इस यात्रा के दौरान शिवराज सरकार को ब्राह्मणों को भी छात्रवृत्ति शुरू करने की मांग पूरी करनी पड़ेगी. अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को खामियाजा भुगतना पड़ेगा. ब्राह्मण युवा परिषद का कहना है कि अन्य वर्गों की तरह ब्राह्मण समाज के युवाओं का एक वर्ग ऐसा है, जो स्कूल कॉलेज की फीस भरने से लेकर अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का खर्च वहन नहीं कर पाने की स्थिति में है. सरकार को जरूरतमंद युवाओं की तरफ भी ध्यान देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details