इंदौर।इंदौर में होटल और रेस्टोरेंट संचलकों के साथ ही चौराहों पर राम मंदिर की धूम दिखने लगी है. होटलों और चौराहों पर राम मंदिर की प्रतिकृति लगाई गई हैं. पिछले दिनों महापौर ने होटल, रेस्टोरेंट और मॉल्स संचालकों से अपील की थी कि राम मंदिर की प्रतिकृति लगाएं. इसका असर दिखने लगा है. इंदौर के होटल व चौराहों पर राम मंदिर की प्रतिकृति लगाई जा रही हैं. कई और होटल, रेस्टोरेंट और माल संचालक इस तरह की प्रतिकृति लगाने की तैयारी कर रहे हैं.
चौराहे भी सजाए :इंदौर के गंगवाल बस बस स्टॉप के पास होटल संचालक ने अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति लगाई है. इंदौर के विभिन्न चौराहे पर भी श्री राम मंदिर की प्रतिकृति लगाई गई हैं. चौराहों पर साज सज्जा की शुरुआत हो चुकी है. महापौर ने कहा था कि जिस तरह से मॉल्स, रेस्टोरेंट और होटल संचालक न्यू ईयर और क्रिसमस पर विभिन्न तरह के आयोजन करते हैं, वैसे ही राम मंदिर की प्रतिकृति लगाकर जमकर सेलिब्रेट करें. इसी को देखते हुए इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में भी अलग-अलग तरह के आयोजन होने लगे हैं.