इंदौर। जिले के सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक वृद्ध कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. पूरे मामले में एमजी रोड पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी के मामले में वृद्ध को पंजाब कोर्ट ने सजा सुनाई थी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक कैदी बलजीत सिंह पंजाब के रहने वाले थे और उनकी उम्र 70 साल के आसपास थी. पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई. बता दें कि 10 दिन पूर्व ही आर्मी में पदस्थ वृद्ध कैदी के दोनों बेटे इंदौर में उनसे मिलने आए थे.
Indore News: सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे वृद्ध कैदी की मौत - Madhya Pradesh News In Hindi
धोखाधड़ी के मामले में इंदौर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक वृद्ध कैदी की मौत हो गई है. इस मामले में एमजी रोड पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें ...
- Gwalior Central Jail: परिजनों ने लगाया कैदी की हत्या का आरोप, कहा-शरीर पर कई जगह चोटों के निशान
- Prisoner Death In Dhar Jail: धार जेल में कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने की न्यायिक जांच की मांग
- संदिग्ध हालात में कैदी की मौत, खंडवा जेल पर परिजनों का हंगामा, हत्या की आशंका जताते हुए मजिस्ट्रियल जांच की मांग की
2021 से सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था वृद्ध कैदीःइस मामले में जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि "वृद्ध कैदी आजीवन कारावास की सजा जेल में काट रहे थे और 2021 से वे सेंट्रल जेल मे बंद थे. कैदी के दोनों बेटे जम्मू कश्मीर में आर्मी अधिकारी हैं. जब कैदी की तबीयत खराब हुई तो वह उनसे मिलने आए थे, लेकिन छुट्टी नहीं होने के कारण पत्र लिख कर चले गए और कहा था कि उन्हें सूचित कर देना." जेल अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में एमजी रोड पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरी जानकारी दे दी है.