इंदौर।मंगलवार को इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो देसी पिस्टल, 6 कट्टे सहित 15 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों द्वारा अवैध तरीके से हथियार बनाए जाते थे. इसके बाद इन हथियारों को अलग-अलग जगह सप्लाई किया जाता था. देश के विभिन्न राज्यों से भी इनके तार जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है.
पकड़ाए गए 6 आरोपियों से पूछताछ जारी
इस बीच मंगलवार को तेजाजी नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 लोग अवैध पिस्टल की डिलीवरी देने आए हुए हैं. जिसके आधार पर घेराबंदी कर शिव रेसिडेंसी से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं पकड़ाए गए आरोपियों की निशानदेही पर धामनोद से दो और आरोपियों को पकड़ लिया गया. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पंजाब पुलिस ने पिछले दिनों दी थी सूचना
पंजाब पुलिस ने पिछले दिनों धामनोद और अन्य क्षेत्रों में अवैध हथियार बनने के बारे में इंदौर आईजी हरिनारायाण चारि मिश्र को सूचना दी थी. जिसके बाद इंदौर आईजी ने मामले में बड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी. आईजी के ही निर्देश पर इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में यह कार्रवाई की. जहां आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध पिस्टल, देसी कट्टे और कारतूस बरामद किए गए.