मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: पुलिस जनसुनवाई में सुनी गई 48 शिकायतें, मकरंद देउस्कर बोले- थाना स्तर पर बनाई जाएगी नियमावली

इंदौर में मंगलवार को हुई पुलिस जनसुनवाई में कुल 48 शिकायतें सुनी गई हैं. इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर का कहना था कि जमीनी व धोखाधड़ी मामले में थानों की अलग तरीके के नियमावली बनाई जा रही है.

Indore News
पुलिस जनसुनवाई में सुनी 48 शिकायतें

By

Published : May 9, 2023, 11:09 PM IST

पुलिस जनसुनवाई में सुनी 48 शिकायतें

इंदौर। शहर में प्रति मंगलवार होने वाली पुलिस जनसुनवाई में कुल 48 शिकायतें सुनी गई हैं, जिसमें अधिकांश शिकायत परिवारिक और मारपीट सहित धोखाधड़ी और बैंक से संबंधित सामने आई है. इन शिकायतों को लेकर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि एक ही तरह की शिकायतें अधिकांश बढ़ रही हैं, जिनको लेकर थाने स्तर पर अब एक नियमावली बनाकर थाने स्तर पर ही इन शिकायतों का निराकरण किया जाएगा. ताकि यह शिकायतें जनसुनवाई तक न आ सके और फरियादी को राहत पहुंचाई जा सके.

जनसुनवाई में सुनी 48 शिकायतेंः इसी तारतम्य में इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर का कहना था कि इस मंगलवार को कुल 48 शिकायतें जन सुनवाई के दौरान सुनी गई हैं, जिनमें से परिवारिक विवाद, मारपीट, धोखाधड़ी सहित बैंकिंग धोखाधड़ी की शिकायतें शामिल हैं. इन तमाम शिकायतों को सुनने के बाद इनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को पहुंचाया गया है.

ये भी पढ़ें :-

जमीनी व धोखाधड़ी में बनाई गई नियमावलीःपुलिस कमिश्नर ने कहा कि जो शिकायतें थाने स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही है. उनके भी अलग तरीके के नियमावली बनाई जा रही है जिनमें से अधिकांश मामले जमीनी व धोखाधड़ी के हैं. इस मामले को लेकर आने वाले 15 दिनों में 1 नियम तैयार कर थाने स्तर पर दिया जाएगा, ताकि धोखाधड़ी की शिकायतें थाने पर ही दर्ज हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details