इंदौर। शहर में प्रति मंगलवार होने वाली पुलिस जनसुनवाई में कुल 48 शिकायतें सुनी गई हैं, जिसमें अधिकांश शिकायत परिवारिक और मारपीट सहित धोखाधड़ी और बैंक से संबंधित सामने आई है. इन शिकायतों को लेकर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि एक ही तरह की शिकायतें अधिकांश बढ़ रही हैं, जिनको लेकर थाने स्तर पर अब एक नियमावली बनाकर थाने स्तर पर ही इन शिकायतों का निराकरण किया जाएगा. ताकि यह शिकायतें जनसुनवाई तक न आ सके और फरियादी को राहत पहुंचाई जा सके.
जनसुनवाई में सुनी 48 शिकायतेंः इसी तारतम्य में इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर का कहना था कि इस मंगलवार को कुल 48 शिकायतें जन सुनवाई के दौरान सुनी गई हैं, जिनमें से परिवारिक विवाद, मारपीट, धोखाधड़ी सहित बैंकिंग धोखाधड़ी की शिकायतें शामिल हैं. इन तमाम शिकायतों को सुनने के बाद इनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को पहुंचाया गया है.