इंदौर:शहर में विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई, इसके मद्देनजर इंदौर जिला प्रशासन ने अब ओवरनाइट चलने वाली बसों में 2 ड्राइवर होना जरूरी कर दिया है. इसके आदेश इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान के दौरान दिए गए, इसके अलावा मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 53 हजार 300 रुपये का राजस्व वसूल किया गया.
रात में चलने वाली बसों में 2 ड्राइवर होना अनिवार्य: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि "क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने लोक परिवहन वाहनों सहित अन्य वाहनों की विशेष चेकिंग का अभियान चलाया गया, इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहनों को चेक किया गया. 300 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली एवं ओवरनाइट चलने वाली बसों में कलेक्टर ने 2 ड्राइवर की अनिवार्य कर दिया गया है. बसों के फिटनेस के भौतिक सत्यापन की विशेष चेकिंग की गई." गौरतलब है कि हाल ही में खरगोन, उज्जैन, मंदसौर और शाजापुर में हुई बस दुर्घटना में दर्जनों लोगो की मौत हो चुकी, हालांकि दुर्घटनाओंं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रात में चलने वाली बसों में 2 ड्राइवर होना अनिवार्य कर दिया है.