इंदौर।शहर के कनाडिया क्षेत्र की भूरी टेकरी मानवता नगर में रहने वाली 15 साल की युवती पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गई. इसके बाद जब उसके परिजनों ने बिल्डिंग से नीचे गिरने की जानकारी लगी तो उसे गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि लड़की रात को 12 बजे बाद सामान्य तरीके से बात करके सोई थी.
सुबह की घटना :परिजनों के अनुसार सुबह करीब 6:30 बजे उसे पिता ने उठाया और नीचे चले गए. इसके बाद करीब 7:30 बजे के लगभग लोगों ने उसे बिल्डिंग से नीचे गिरते हुए देखा. लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया. इसके बारे में परिजनों को भी जानकारी नहीं है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.