इंदौर:देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में छात्रों की सुविधा के लिए 15 दिनों का विशेष शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें छात्रों की विश्वविद्यालय से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा. मुख्यमंत्री जन सेवा योजना के दूसरे चरण के तहत देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए 10 मई से 25 मई तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विश्वविद्यालय से जुड़े मामलों का निराकरण किया जाएगा.
10 से 25 मई तक चलेगा शिविर:देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में यह शिविर लगाया जा रहा है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव डॉ. विष्णु नारायण मिश्रा के अनुसार, मुख्यमंत्री जन सेवा योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विश्वविद्यालय से जुड़े डिग्री, माइग्रेशन, डुप्लीकेट अंकसूची, अंकसूची में त्रुटि सुधार सहित अन्य मामलों का त्वरित निराकरण किया जाएगा. वहीं, इसके दूसरे चरण में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण भी तत्काल किया जाएगा.