इंदौर। यातायात को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा कई तरह के जतन किए जा रहे हैं, इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने अब चालानी कार्रवाई को कम करते हुए हैं लापरवाह वाहन चालकों पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर ली है. इसके लिए कई तरह की योजनाएं बनाई गई हैं. फिलहाल इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद पुलिस सभी विभागों में बेहतर तरीके से काम करने में जुटी हुई है. अब उसके परिणाम आने वाले समय में देखे जाएंगे. लेकिन फिलहाल जो सिस्टम एटॉप्ट किए जा रहे हैं उसके तहत अगर कोई भी शख्स यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा. इसके लिए इंस्पेक्टर्स जगह जगह तैनात होंगे. निगरानी के लिए स्पीड गन मशीन्स भी इंस्टॉल होंगे.
चौरहे पर तैनात की जाएगी टीम
इंदौर में ट्रैफिक की स्थिति को सुधारने के लिए यातायात पुलिस के द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई है. इंदौर के विभिन्न चौराहों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा और जो भी वाहन चालक रेड सिग्नल को तोड़ेगा उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर एक टीम चौरहे पर तैनात की जाएगी जो भी वाहन चालक रेड सिग्नल तोड़गा, तैनात जवानों के द्वारा पकड़ लिया जाएगा और उसके बाद उसके खिलाफ चालानी करवाई के साथ ही लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा.
सीमित दायरे में होगी चालानी कार्रवाई