मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News राष्ट्रीय स्तर के बैंडमिंटन खिलाड़ी के बेटे ने बीच चौराहे पर की ASI से मारपीट, गिरफ्तार - Indore latest crime news

इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में एक युवक ने गुरुवार देर रात जमकर हंगामा करते हुए एएसआई से अभद्रता कर उसके साथ मारपीट (Badminton player son assaulted ASI) की. इस मामले में एमआईजी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक के पिता राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं. युवक के हंगामे के कारण चौराहे पर भीड़ जमा हो गई.

video viral on social media
बीच चौराहे पर की ASI से मारपीट

By

Published : Nov 18, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 10:41 PM IST

इंदौर।शहर के एलआईजी चौराहे पर एक युवक ने एएसआई का गला पकड़ा, वर्दी फाड़ी, पिस्टल छीनने की कोशिश की. पुलिसकर्मियों से मारपीट की. यहां पर सिग्नल पर एक एक्टिवा सवार मनन धाकड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. बीच सड़क पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा. पुलिस जब इस युवक ऑटो में बैठाकर थाने ले जाने लगी तो उसने फिर बहस की. युवक ने थाने में भी काफी देर तक हंगामा किया.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बीच चौराहे पर की ASI से मारपीट

एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी-ट्रैफिक पुलिस के प्रधान आरक्षक के साथ युवक और महिला ने की मारपीट

पुलिस के अनुसार युवक नशे में था :पुलिस के अनुसार युवक की स्थिति नशे वाली थी, ना कि मानसिक रोगी की. ऐसे में उस पर मामला दर्ज किया है. युवक के पिता प्रकाश राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं. युवक पढ़ाई कर रहा है. घटना से संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में टीआई, थाना एमआईजी अजय वर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

बीच चौराहे पर की ASI से मारपीट
Last Updated : Nov 18, 2022, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details